बेंगलुरु भगदड़ के बाद अपने इस्तीफे की मांग पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सवाल उठाए हैं. सिद्धारमैया ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
Siddaramaiah on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग कर रही थी. इस घटना के लिए बीजेपी लगातार राज्य की कांग्रेस सरकार को घेर रही थी और उसे जिम्मेदार ठहरा रही थी. बीजेपी के लगातार हमले पर अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी जवाब दिया है. सिद्धारमैया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “कुंभ मेले में भगदड़ में 40-50 लोग मारे गए. क्या तब उन्होंने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी? उद्घाटन के दिन एक पुल ढह गया था और 140 लोग मारे गए थे. क्या तब उन्होंने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी? भाजपा को झूठ बोलकर और इस्तीफे की मांग करके लोगों को गुमराह करने की आदत है. भाजपा हर चीज में राजनीति करती है.” मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले में बीजेपी को ही लताड़ लगा दी. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी वो बीजेपी पर जमकर बरसे जिनमें जाति जनगणना भी शामिल है.
जाति जनगणना पर क्या कहा?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दौरान जाति जनगणना पर भी टिप्पणी की और बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए. सीएम सिद्धारमैया ने कहा, “जाति जनगणना को लेकर कुछ शिकायतें मिली हैं. सर्वे हुए 10 साल हो चुके हैं और यह पुराना है. इस संदर्भ में पार्टी नेताओं ने सुझाव दिया है कि थोड़े समय में फिर से जनगणना कराई जाए. हम रिपोर्ट को खारिज नहीं करेंगे. रिपोर्ट को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है.”
क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया. खड़गे ने कहा, “हमने जो काम किए थे, इन्होंने केवल उनका उद्घाटन किया है. यह उनकी आदत है. जातिगत जनगणना इसलिए जरूरी है क्योंकि बहुत से लोगों को OBC में जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री मोदी हमेशा लोकतंत्र-लोकतंत्र बोलते हैं. आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने उपसभापति का पद खाली नहीं रखा है लेकिन इन्होंने अपने दोनों कार्यकाल में उस पद को खाली रखा है. उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि इस देश में संविधान के तहत सरकार चलती है.” बता दें कि इससे पहले बी कई मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जाति जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर चुके हैं. अहम ये है कि लंबे समय से चुनावी मुद्दा रही जाति जनगणना को अब केंद्र सरकार ने ग्रीन सिग्नल दिखा दिया है. हालांकि, विपक्ष ने इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के भूमिहीन कैंप में 1200 अवैध झुग्गियों पर चला DDA का बुलडोजर, हाईकोर्ट ने दिया था आदेश