Home Top News मादुरो को कैद करने के बाद ट्रंप ने की थी क्यूबा से डील की बात, अब राष्ट्रपति कैनल ने किया खारिज

मादुरो को कैद करने के बाद ट्रंप ने की थी क्यूबा से डील की बात, अब राष्ट्रपति कैनल ने किया खारिज

by Sachin Kumar
0 comment
Cuba president no current talks US Trump threatens

America-Cuba Controversy : वेनेजुएला पर हमले के बाद क्यूबा को लेकर संकट पैदा होने जा रहा है. खासकर तब से जब ट्रंप ने इशारा किया कि मार्को रुबियो को क्यूबा का राष्ट्रपति बना देना चाहिए.

America-Cuba Controversy : वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के बाद अमेरिका अब अगला दावा क्यूबा को लेकर कर रहा है. इसी बीच सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्यूबा को अमेरिका के साथ डील करने की धमकी दी. साथ ही विदेश मंत्री मार्को रुबियो को क्यूबा के राष्ट्रपति बनाने के सुझाव पर सहमति देकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी. इसके अलावा ट्रंप ने क्यूबा को सीधी धमकी दी कि देर होने से पहले अमेरिका के साथ समझौता कर लेना चाहिए. इसी बीच क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज़-कैनेल ने कहा कि उनका प्रशासन अभी अमेरिका के साथ बातचीत नहीं कर रहा है. साथ ही ट्रंप की डील करने वाली बात पर कैनेल ने कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की डील करनी है.

धमकियों से नहीं होगा कोई समझौता

डियाज-कैनेल ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अमेरिकाय और क्यूबा के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें धमकियों और आर्थिक दबाव के बजाय अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित होना चाहिए. क्यूबाई राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हम हमेशा विभिन्न अमेरिकी सरकारों के साथ संप्रभु समानता, आपसी सम्मान, अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों और हमारी स्वतंत्रता के सम्मान के बाद हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं. वहीं, ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि क्यूबा अब वेनेजुएला से मिलने वाले तेल और पैसे पर निर्भर नहीं रहेगा. आपको बताते चलें कि वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले से पहले क्यूबा को रोजाना करीब 35000 बैरेल, मेक्सिको से लगभग 5,500 बैरल और रूस से लगभग 7,500 मिल रहा था. लेकिन अब क्यूबा के लिए संकट पैदा हो गया है. साथ ही अब अमेरिका और क्यूबा के बीच पैदा हुई स्थिति बहुत चिंताजनक है.

क्या क्यूबा साधेगा अमेरिका से संपर्क?

वहीं, कहा जा रहा है कि डियाज़-कैनेल द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणियों को लोगों को यह तय करने के लिए थोड़ा समय देने की कोशिश करेगा कि वह क्या कदम उठाएंगे. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि ऐसा कतई नहीं लगता कि क्यूबा अमेरिका से संपर्क करेगा. साथ ही क्यूबा के राष्ट्रपति ने एक्स पर जाहिर कर दिया कि वह अमेरिकी सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं हो रही है, भले ही ये क्यूबा के लिए काफी मुश्किल समय है. क्यूबा की कम्युनिस्ट सरकार ने कहा है कि मार्च 2024 और फरवरी 2025 के बीच अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण देश को USD 7.5 बिलियन से ज़्यादा का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें- ऑप. सिंदूर, हनुमान और तिरंगे के साथ चमका आसमान, PM समेत उत्सव की तस्वीरें आई सामने

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?