Cyclone Ditwa: श्रीलंका में दितवा चक्रवात की चपेट में आने से 190 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि 228 लापता हैं.
Cyclone Ditwa: श्रीलंका में दितवा चक्रवात की चपेट में आने से 190 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.श्रीलंका ने चक्रवात दितवा के कारण आई विनाशकारी बाढ़, भूस्खलन और तबाही के बाद भारत की सहायता से रविवार को राहत और बचाव कार्य जारी रखा. दितवा में 190 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) द्वारा रविवार दोपहर 12 बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार से अब तक 193 लोग मारे गए हैं और 228 लापता हैं. डीएमसी ने कहा कि 2,66,114 परिवारों के 9,68,304 लोग प्रभावित हुए हैं. इस बीच, भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवान भारतीय वायु सेना के साथ मिलकर युद्धस्तर पर लोगों की जान बचाने के लिए श्रीलंकाई अधिकारियों की सहायता करना जारी रखे हुए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि @एनडीआरएफएचक्यू के जवान स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में श्रीलंका में राहत अभियान जारी रखे हुए हैं.
कोलंबो में Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर तैनात
भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत द्वीप राष्ट्र में 80 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मियों वाली दो शहरी खोज और बचाव टीमें भेजीं, जिससे ‘पड़ोसी पहले’ की भावना की पुष्टि हुई. विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार दो चेतक हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्यों में शामिल हुए. कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 29 नवंबर 2025 को @IN_R11Vikrant के चेतक हेलीकॉप्टर ने छत पर फंसे चार लोगों के एक परिवार को बचाया. उन्हें सुरक्षित रूप से एयरलिफ्ट किया गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. #ऑपरेशनसागरबंधु जारी है और भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है. भारतीय वायु सेना ने त्वरित मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) कार्यों के लिए कोलंबो में Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भारतीय नागरिकों को बड़े पैमाने पर निकालने के लिए IAF परिवहन विमान तैनात किए गए हैं. भारतीय वायुसेना के दो परिवहन विमानों – सी-130जे और आईएल-76 – ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत शनिवार को कोलंबो में लगभग 21 टन राहत सामग्री पहुंचाई.
आपातकालीन नंबर +94 773727832 जारी
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आईएनएस सुकन्या, अधिक मानवीय सहायता लेकर विशाखापत्तनम से रवाना हो चुका है और इसके शीघ्र ही श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद है. श्रीलंका सरकार द्वारा शुक्रवार और शनिवार को जारी एक आधिकारिक राजपत्र के अनुसार, पूरे द्वीप में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. आपातकाल की घोषणा के साथ सरकार ने जिला सचिवों को 5 करोड़ श्रीलंकाई रुपये तक के व्यय का विवेकाधिकार प्रदान किया है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के अधिकांश पूर्वी उपनगरों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है और लोगों को क्षेत्र खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी गई है. कोलंबो के जिला सचिव प्रसन्ना गिनिगे ने कहा कि केलानी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने के कारण यह चेतावनी जारी की गई है. कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग भी यहां फंसे भारतीय यात्रियों की सहायता कर रहा है. हवाई अड्डों या श्रीलंका के किसी भी हिस्से में सहायता की जरूरत वाले किसी भी परेशान भारतीय नागरिक आपातकालीन नंबर +94 773727832 (व्हाट्सएप के लिए भी) पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत की दरियादिली! Sri Lanka में बाढ़ और लैंडस्लाइड के बीच IAF ने पहुंचाई 21 टन राहत सामग्री
