Mirror Vastu Tips: गलत दिशा में आईना लगाने से यह आपके घर में नेगेटिविटी ला सकता है. वास्तु शास्त्र में शीशा लगाने की सही दिशा के बारे में बताया गया है.
30 November, 2025
Mirror Vastu Tips: घर बनाते समय और घर में चीजें लगाते समय हमें वास्तु के नियमों को ध्यान रखना चाहिए. अक्सर हम अनजाने में अपने घर की चीजों को कहीं भी रख देते हैं, लेकिन उनका सही दिशा में लगा होना बहुत जरूरी है. आज हम बात करे रहे हैं शीशे की. शीशा एक ऐसी चीज है, जिसे देखे बिना हम घर से बाहर नहीं निकलते और घर में वापस जाकर सबसे पहले उसे ही देखते हैं, इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम आईने को सही दिशा में लगाएं. गलत दिशा में आईना लगाने से यह आपके घर में नेगेटिविटी ला सकता है. वास्तु शास्त्र में जूते चप्पल से लेकर बेड रखने तक की सही दिशा के बारे में बताया गया है. इसी तरह शीशा लगाने के लिए शुभ और अशुभ दिशाएं बताई गई हैं. यहां जानें आपको किस दिशा में शीशा लगाना चाहिए और किसमें नहीं.
शीशा लगाने के लिए यह है शुभ दिशा
उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में आईना लगाना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिशा में आईना लगाने से धन बढ़ता है और करियर के नए मौके मिलते हैं. यह पॉजिटिव एनर्जी को अपनी ओर खींचता है. पूर्व दिशा सूर्य देव और अच्छी सेहत से जुड़ी है. उत्तर के बाद, पूर्व दिशा में आईना लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर के सदस्यों की सेहत अच्छी होती है और पॉजिटिविटी फैलती है.

इन दिशाओं में न लगाएं शीशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में आईना लगाना अशुभ जाती है. दक्षिण दिशा यमराज (मृत्यु के देवता) और स्थिरता से जुड़ी है. इस दिशा में आईना लगाने से घर से पॉजिटिव एनर्जी बाहर निकल जाती है और नेगेटिविटी आती है. इससे पैसे का नुकसान, मानसिक तनाव और रिश्तों में खटास आ सकती है. इसके अलावा पश्चिम में आईना लगाने से बचें. इस दिशा आईना लगाने से घर में झगड़ा और नाराजगी बढ़ सकती है.
किस आकार का शीशा है अच्छा
सिर्फ दिशा ही नहीं, बल्कि आईने का आकार और जगह भी मायने रखती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चौकोर या आयताकार आईना लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. ये स्थिरता और संतुलन का प्रतीक हैं. गोल या अंडाकार आईने और कई एंगल वाले आईने दोष पैदा करते हैं. ये पॉज़िटिव एनर्जी को रोकते हैं और जितना हो सके इनसे बचना चाहिए. घर में कभी भी टूटा, फटा या धुंधला आईना नहीं रखना चाहिए. इससे तुरंत वास्तु दोष पैदा होता है और नेगेटिव एनर्जी आती है.
यह भी पढ़ें- मोक्षदा एकादशी से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जयंती तक, दिसंबर में आएंगे ये त्योहार; देखें पूरी लिस्ट
