Andre Russell : वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने IPL से संन्यास का एलान कर दिया है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर करके बताया कि मुझे KKR की तरफ से बहुत प्यार मिला और अब मैं टीम से नए तरीके से जुड़ूंगा.
Andre Russell : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के ऑक्शन से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अचानक संन्यास का एलान करके फैंस को चौंका दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टीम से रिलीज कर दिया था और इस बार उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें नीलामी के दौरान अच्छी खासी बोली लगाकर कोई भी टीम खरीद लेगी. इसी बीच इस स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का एलान करके सबको चौंका दिया. बता दें कि आईपीएल 2026 के सत्र के लिए होने वाली नीलामी 16 दिसंबर को दुबई में होगी.
KKR से रहा खास जुड़ाव
37 वर्षी आंद्रे रसेल केकेआर से काफी समय से जुड़े रहे हैं और एक तरह से उनका वह परिवार की तरह हो गया था. लेकिन इस बार टीम के साथ नहीं भूमिका में नजर आएंगे और अब रसेल टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ नजर आएंगे और उन्हें पावर कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. हालांकि, केकेआर की तरफ से रसेल को रिलीज करने वाला फैसला काफी हैरानी वाला था, लेकिन वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने आईपीएल से संन्यास का एलान कर दिया.
संन्यास लेने से पहले क्या बोले रसेल?
वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर ने आईपीएल से संन्यास पहले अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो जारी करके अपने फैंस को खास संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मैं इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का एलान कर रहा हूं और मेरी इस टूर्नामेंट में यात्रा शानदार रही है. साथ ही 12 वर्षों की याद के अलावा मुझे केकेआर से काफी प्यार मिला. उन्होंने आगे कहा कि मैं दुनिया भर की हर दूसरी लीग में छक्के मारता रहूंगा और विकेट लेता रहूंगा और खास बात यह है कि मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं. आप मुझे एक नए रोल में देखेंगे, KKR के सपोर्ट स्टाफ में 2026 के पावर कोच के तौर पर. नया चैप्टर. वही एनर्जी. हमेशा नाइट.
ऐसा रहा उनका वनडे करियर
बता दें कि आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 140 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.20 की औसत से 2651 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतकीय पारी निकली. रसेल ने 23.27 की औसत से 123 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 2012 और 2013 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से प्रतिनिधित्व किया और उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ गए.
यह भी पढ़ें- ‘भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन के खिलाफ…’ SA के खिलाफ टेस्ट हारने के बाद क्या बोल गए KL राहुल
