Donald Trump at the UN Conspiracy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ UN में साजिश का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद भयावह घटनाएं हुई हैं जो बहुत शर्मनाक है.
Donald Trump at the UN Conspiracy : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को संबोधित किया था. उन्होंने जो भाषण दिया उसकी खूब चर्चा भी हुई. इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसी भी घटनाएं हुई हैं जो चर्चाएं का विषय बन गई हैं. अब ट्रंप खुद सोशल मीडिया पर आकर इस बात को लेकर जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में बहुत ही शर्मनाक घटना घटी- एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बेहद भयावह घटनाएं. ट्रंप ने ये तक कहा है कि UN के सत्र में भाग लेते वक्त उनकी जान तक को खतरा आ गया था.
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर अपने साथ हुए घटनाओं के बारे में बताया है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि मेरे साथ UN में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जो बेहद शर्मनाक है.
पहली घटना का किया जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि सबसे पहले, मुख्य भाषण स्थल तक जाने वाला एस्केलेटर जोर से रुक गया. यह पल भर में रुक गया. यह आश्चर्यजनक है कि मेलानिया और मैं इन स्टील की सीढ़ियों के नुकीले किनारों पर मुंह के बल आगे की ओर नहीं गिरे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम दोनों ने रेलिंग को कसकर पकड़ रखा था, वरना बहुत बड़ी घटना हो जाती. यह पूरी तरह से तोड़फोड़ थी, जैसा कि लंदन टाइम्स में एक दिन पहले छपी पोस्ट में बताया गया था कि संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करने को लेकर मजाक किया.

यह भी पढ़ें: Trump Warning: बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की चेतावनी, अफगानिस्तान को दी खुली धमकी
दूसरी घटना
वहीं, दूसरी घटना के बारे में बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि जब मैं दुनिया भर के लाखों लोगों और हॉल में मौजूद महत्वपूर्ण नेताओं की टेलीविजन भीड़ के सामने खड़ा था, तो मेरा टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था. मैंने तुरंत मन ही मन सोचा कि वाह, पहले तो एस्केलेटर वाली घटना और अब खराब टेलीप्रॉम्प्टर. ये कैसी जगह है? फिर मैंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर के भाषण देना शुरू किया, जो लगभग 15 मिनट बाद शुरू हुआ. अच्छी खबर यह है कि भाषण को शानदार रिव्यू मिला.
जनसंबोधन के समय आवाज बंद
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा कि भाषण देने के बाद मुझे बताया गया कि जिस जगह पर भाषण दिया जा रहा था, वहां की आवाज बिल्कुल बंद थी और विश्व नेता जब तक दुभाषियों के इयरपीस का इस्तेमाल नहीं करते, कुछ भी नहीं सुन सकते थे. भाषण के अंत में सबसे पहले मुझे मेलानिया दिखीं, जो बिल्कुल आगे बैठी थीं. मैंने पूछा कि मैंने कैसा किया? उन्होंने कहा कि मैं आपका एक भी शब्द नहीं सुन पाई.
ये कोई संयोग नहीं है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि संयुक्त राष्ट्र में हुईं ये घटनाएं कोई संयोग नहीं थीं. उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. मैं इस लेटर की एक कॉपी महासचिव को भेज रहा हूं और मैं जांच की मांग करता हूं. कोई आश्चर्य नहीं कि संयुक्त राष्ट्र वह काम नहीं कर पाया जिसके लिए उसे बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: Jaishankar ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात, इन बातों पर बनी सहमति; X पर दी जानकारी
