Home Top News अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, गांव के गांव हुए बर्बाद; 610 लोगों की मौत और 1300 घायल

अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, गांव के गांव हुए बर्बाद; 610 लोगों की मौत और 1300 घायल

by Sachin Kumar
0 comment
earthquake Afghanistan killing 600 destroying villages

Earthquake In Afghanistan : अफगानिस्तान को भूकंप ने हिलाकर रख दिया है. अभी तक 610 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1300 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Earthquake In Afghanistan : अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में रविवार को भूकंप ने भारी तबाही मचा दी. अफगानिस्तान मौसम विज्ञान के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है. इस शक्तिशाली भूकंप ने गांव के गांव पूरी तरह से तबाह हो गए. इस घटना में भी तक 610 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1300 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि अभी मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. तालिबानी सरकार ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शूरू करने का आदेश दे दिया है. वहीं, तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर रात में आए भूकंप की तीव्रता 6.0 रही और यह नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के पास कुनार प्रांत के कई कस्बों में आया है.

बचाव अभियान अभी भी जारी

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रात करीब 11:47 बजे आए भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर में था. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने समाचार एजेंसी AP को बताया कि नंगरहार में एक दर्जन लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. जन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने कहा कि बचाव अभियान अभी जारी है और जो गांव तबाह हो गए हैं वहां से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि मौत और घायलों के आंकड़े में लगातार बदलाव आ रहा है. दूसरी तरफ नूर गुल, सोकी, वातपुर, मनोगी और चापादारे जिलों में 250 लोगों की मौत हो गई है और 500 लोग घायल हुए हैं. साथ ही अभी तक कई इलाकों से हताहतों की सूचना सामने नहीं आ पा रही है और आंकड़ों को लेकर कई तरह की शंका बनी हुई है.

दो साल पहले भी भूकंप ने खेला था मौत का खेल

जलालाबाद पाकिस्तानी सीमा से सटा हुआ है और यह एक व्यापारिक शहर है. यहां पर करीब 3 लाख से ज्यादा आबादी रहती है, लेकिन इसका महानगरीय क्षेत्र कहीं अधिक बड़ा माना जाता है. बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसकी वजह से भारी तबाही हो गई थी. उस वक्त तालीबानी सरकार का अनुमान था कि उस समय करीब 4 हजार लोगों की मौत हो गई थी और संयुक्त राष्ट्र ने मरने वालों की संख्या को काफी कम 1500 बताया था. दो साल पुरानी घटना एक बार अफगानिस्तान में दोहरा रही है और अभी तक वहां 600 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूकंप ने कितनी भारी तबाही मचा दी है.

यह भी पढ़ें- आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी जीत! SCO के सदस्य देश बोले- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?