Elon Musk News : फ्रांसीसी मंत्रियों ने ग्रोक के पोस्ट की रिपोर्ट पेरिस प्रॉसिक्यूटर को एक ऐसे प्रोविजन के तहत दी है जिसके तहत सरकारी अधिकारियों को संभावित अपराधों को फ्लैग करना जरूरी है.
Elon Musk News : एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक के खिलाफ फ्रांस सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. ग्रोक ने फ्रेंच भाषा में पोस्ट किए थे जिनमें ऑशविट्ज़ में गैस चैंबर के इस्तेमाल पर सवार खड़े किए गए थे और यहूदी मशहूर हस्तियों के नाम थे. वहीं, मस्क की कंपनी AI ग्रोक ने फ्रेंच में एक बहुत वायरल की गई पोस्ट में कहा गया कि ऑशविट्ज़-बिरकेनौ डेथ कैंप में गैस चैंबर में बड़े पैमाने पर हत्या के बजाय टाइफस के खिलाफ जाइक्लोन B से डिसइंफेक्शन के लिए डिजाइन किए गए थे और यह भाषा लंबे समय से होलोकॉस्ट से इनकार करने से जुड़ी हुई है. ऑशविट्ज़ मेमोरियल ने एक्स पर हुई बातचीत को हाईलाइट किया और कहा कि जवाब ने ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया. साथ ही प्लेटफॉर्म ने नियमों का उल्लंघन किया है.
ग्रोक के कमेंट्स बने जांच का हिस्सा
ऑशविट्ज़ के बारे में सवालों पर ग्रोक के जवाब ऐतिहासिक रूप से सही जानकारी देते दिख रहे हैं और ग्रोक पर आरोप है कि वह यहूदी विरोधी कमेंट करता है. इस साल की शुरुआत में मस्क की कंपनी ने यहूदी विरोधी कंटेंट की शिकायतों के बाद चैटबॉट से वे पोस्ट हटा दिए थे जो एडॉल्फ हिटलर की तारीफ करते दिख रहे थे. पेरिस प्रॉसिक्यूटर के ऑफिस ने शुक्रवार को AP को कंफर्म किया कि होलोकॉस्ट से इनकार करने वाले कमेंट्स को एक्स की मौजूदा साइबरक्राइम जांच में जोड़ दिया गया. यह केस इस साल की शुरुआत में तब शुरू हुआ जब फ्रांसीसी अधिकारियों ने चिंता जताई कि प्लेटफॉर्म के एल्गोरिदम का इस्तेमाल विदेशी दखल के लिए किया जा सकता है. प्रॉसिक्यूटर्स ने कहा कि ग्रोक के कमेंट्स अब जांच का हिस्सा है और एआई के काम करने के तरीके की जांच की जाएगी.
मानवता के खिलाफ अपराध नकारने जैसा
वहीं, फ्रांसीसी मंत्रियों ने ग्रोक के पोस्ट की रिपोर्ट पेरिस प्रॉसिक्यूटर को एक ऐसे प्रोविजन के तहत दी है जिसके तहत सरकारी अधिकारियों को संभावित अपराधों को फ्लैग करना जरूरी है. एक सरकारी बयान में उन्होंने एआई से बने कंटेंट को साफ तौर पर गैर-कानूनी बताया और कहा कि यह नस्ली तौर पर बदनामी करने और मानवता के खिलाफ अपराधों को नकारने जैसा हो सकता है. फ्रांसीसी अधिकारियों ने गैर-कानूनी ऑनलाइन कंटेंट के लिए पोस्ट को एक नेशनल पुलिस प्लेटफॉर्म को भेजा और यूरोपियन यूनियन के डिजिटल सर्विसेज एक्ट के संदिग्ध उल्लंघन पर फ्रांस के डिजिटल रेगुलेटर को अलर्ट किया.
यह भी पढ़ें- दुबई में एयर शो में डेमोंस्ट्रेशन के दौरान हुआ ‘तेजस’ क्रैश, Airport के ऊपर से उठा काला धुआं
