Home Top News खैबर पख्तूनख्वा में राजनीतिक उथल-पुथल: बहिष्कार के बीच इमरान के करीबी सुहैल बने CM

खैबर पख्तूनख्वा में राजनीतिक उथल-पुथल: बहिष्कार के बीच इमरान के करीबी सुहैल बने CM

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Suhail Afridi

Pakistan Tehreek-e-Insaf: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार सुहैल अफरीदी को सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया.

Pakistan Tehreek-e-Insaf: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार सुहैल अफरीदी को सोमवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया. खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के अध्यक्ष बाबर सलीम स्वाति ने विपक्ष के वॉकआउट के बावजूद मतदान जारी रखा. अफरीदी को 145 में से 90 वोट मिले, जबकि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) (जेयूआई-एफ), पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को एक भी वोट नहीं मिला. पार्टी के संस्थापक इमरान खान के प्रति आभारी अफरीदी ने कहा कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को चुना जो एक साधारण कार्यकर्ता था, एक मध्यमवर्गीय परिवार से था और जिसका राजनीति से कोई पारिवारिक संबंध नहीं था. अफरीदी ने घोषणा की कि खैबर पख्तूनख्वा केवल इमरान खान का है. उन्होंने देकर कहा कि अगर उनके नेता इसके खिलाफ हैं तो खैबर पख्तूनख्वा में कोई सैन्य अभियान नहीं चलाया जा सकता.

इमरान के समर्थन में देश बंद की धमकी

उन्होंने कहा कि मेरे पास खोने के लिए न तो धन है और न ही पद. अगर इमरान खान को उनके परिवार की सहमति के बिना कहीं और स्थानांतरित किया जाता है, तो हम पूरे देश को बंद कर देंगे. उन्होंने संघीय सरकार से अफ़गानिस्तान से संबंधित निर्णयों में खैबर पख्तूनख्वा सरकार और आदिवासी समुदायों को शामिल करने का आग्रह किया और कहा यदि आप उन्हें विश्वास में लेते हैं, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रतिक्रिया सकारात्मक होगी. अफरीदी ने आतंकवाद पर प्रांत की चेतावनियों को नज़रअंदाज़ करने के ख़िलाफ़ चेतावनी दी. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सैन्य अभियान समाधान नहीं है. आपने पहले भी कई अभियान चलाए हैं, फिर भी आतंकवाद फिर से उभर आया है. निजी स्वार्थों के लिए बंद दरवाजों के पीछे लिए गए फ़ैसलों से समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता.उन्होंने सामूहिक निर्णय लेने का आह्वान किया.

संवाद और समावेश पर ज़ोर

कहा कि अगर आप कहते हैं कि खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद है, तो आपको प्रांतीय सरकार, निर्वाचित प्रतिनिधियों, स्थानीय सरकारों और आदिवासी लोगों को विश्वास में लेना होगा. उनकी सलाह से लिए गए फ़ैसले शांति लाएंगे. अफ़रीदी ने एकतरफ़ा नीतियों के बजाय संवाद और समावेश पर ज़ोर दिया. पीटीआई के संस्थापक इमरान ख़ान का शुक्रिया अदा करते हुए अफ़रीदी ने कहा कि हम सिर्फ़ राजनीति नहीं करते, हम अपने नेता से प्यार करते हैं. इमरान ख़ान ने आदिवासी लोगों को सम्मान और जागरूकता दी. कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, ख़ैबर पख़्तूनख्वा सिर्फ़ इमरान ख़ान का है और यहां उनकी बात मानी जाएगी. जिस पर सत्ता पक्ष ने तालियां बजाईं.उन्होंने इमरान खान को न केवल एक राष्ट्रीय नेता बल्कि एक वैश्विक रूप से लोकप्रिय व्यक्ति बताया, जो आदिवासी समुदायों की शिकायतों को समझते हैं.

ये भी पढ़ेंः Israel पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, तेल अवीव में हुआ भव्य स्वागत; 20 सूत्रीय समझौते पर होगी गंभीर चर्चा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?