Gaza Peace Summit : गाजा में युद्ध समाप्त हो गया है और इसी कड़ी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेल अवीव पहुंचे हैं. इसके बाद वह मिस्र में एक शांति कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां पर 20 देश शामिल होंगे.
Gaza Peace Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) मिस्र में आयोजित गाजा शांति समझौते कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंच चुके हैं. अमेरिका से निकलते वक्त राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि गाजा में युद्ध पूरी तरह समाप्त हो चुका है. इसी बीच हमास ने भी 7 इजराइली बंधकों को छोड़ दिया और अभी 13 अन्य बंधकों को रिहा करने पर विचार कर रहा है. इसी बीच गाजा में युद्ध समाप्त होने वाला कदम अमेरिका ने उठाया था और इस मामले में मध्यस्थता की थी. दूसरी तरफ जब ट्रंप तेल अवीव पहुंचे तो इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने राष्ट्रपति ट्रंप का भव्य स्वागत किया.
1900 फिलीस्तीनी होंगे रिहा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेल अवीव पहुंचने से पहले हमास ने दो साल के युद्ध के बाद इजराइली बंधकों को रिहा करना शुरू कर दिया. एयर फोर्स वन विमान सुबह करीब 9:42 बजे बेन-गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. यह उड़ान तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर के ऊपर से गुजरी, जहां हजारों लोग जमा थे. यह उड़ान गाजा से पहले सात बंधकों के इजराइल पहुंचने के बाद ठीक बाद हुई. इसी बीच कहा जा रहा है कि अब 1900 से ज्यादा फिलिस्तीनियों कैदियों को भी रिहा किया जाएगा.
शांति समझौते पर होगा विचार
आपको बताते चलें कि बीते दो सालों से चले रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए 20 सूत्रीय समझौते का प्रस्ताव को पेश किया गया, जिस पर हमास और इजराइल दोनों ने सहमति दर्ज की. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह स्थाई शांति नहीं है, अगर दोनों में से किसी भी पक्ष को लगा कि इस प्रस्ताव के माध्यम से नाइंसाफी हुई है तो वह यह जंग शुरू हो सकती है. राष्ट्रपति ट्रंप कल काहिरा में एक शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे.
बंधकों के लिए नेतन्याहू ने लिखा पत्र
वहीं, रिहा हुए बंधियों के लिए इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक पोस्ट की. इसमें प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रिहा बंधकों के लिए मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि इजराइल के हर एक नागरिक की तरफ से आपका स्वागत है. हम आपका इंतजार कर रहे हैं और हम आपको गले लगाते हैं. सारा और बेंजामिन. इसी बीच इजराइल में परिवारों ने उन बंधकों से बात की, जिन्हें अभी तक हमास ने रिहा नहीं किया है. 2 साल में पहली बार बंधक अपने परिवार के सदस्यों से बात कर रहे हैं. बता दें कि गाजा से रिहा हो रहे बंधकों के लिए इजराइल के अबू कबीर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक मेडिसिन एक्टिव रहने के लिए कहा गया है, क्योंकि देश में आने के बाद उनकी जांच यही पर की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 2 साल बाद बुझी जंग की आग, शांति की नई उम्मीद के साथ इज़राइल में जश्न की तैयारी
