Share Market Today News : शेयर बाजार में आज की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है. एक ओर सेंसेक्स में 289 अंकों की तोवहीं, दूसरी ओर निफ्टी में 99 अंकों की तेजी देखी गई है.
Share Market Today News : कारोबार के तीसरे दिन आज शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. वैश्विक बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेत का असर भारतीय मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में सेंसेक्स 289 अंक की रफ्तार के साथ 80,525 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 99 अंकों के साथ 24,587 पर ट्रेड करता नजर आया. इस दौरान निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.67 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.51 परसेंट की बढ़त देखी गई है.
इन शेयर्स में बढ़त
इसके साथ ही निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई है. इसके शेयर में लगभग 5 फीसदी की बढ़त हुई है. इसके अलावा हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त हुई है. इस दौरान कई सारे शेयरों में गिरावट भी आई है. इनमें मारूति सुजुकी शामिल है. इनके शेयरों में 0.51 फीसदी फिसलन दर्ज की गई. टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी गिरावट देखी गई है.
यह भी पढ़ें: रेपो रेट में नहीं हुई कोई कटौती, लोन की EMI भी नहीं होगी कम; RBI MPC के आ गए नतीजे
वैश्विक बाजारों का मिला साथ
इसके साथ ही आज भारतीय शेयर बाजारों को वैश्विक बाजारों का भी साथ मिला है. इस बीच हांगकांग का हैंग सेंग 0.94%, चीन का CSI 300 0.37% , जापान का निक्केई 1.3% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 % की रफ्तार पकड़ी है.
महंगाई की आशंका कम
वहीं, जुलाई के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के अनुमान से कम आने के बाद अमेरिका में वॉल स्ट्रीट में बढ़त दर्ज की गई है जिससे टैरिफ के चलते महंगाई बढ़ने की आशंका पर रोक लग गई है.
यह भी पढ़ें: Stock Market Latest News: फिर धड़ाम हुआ बाजार, ट्रंप के टैरिफ से मचा बवाल; जानें कितना लुढ़का बाजार
