India-Poland Relation : एस जयशंकर ने पोलैंड के विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की से मुलाकात की और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस पर अपनाने की सलाह दी.
India-Poland Relation : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को पोलैंड के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की से आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाने की सलाह दी. भारतीय विदेश मंत्री ने सिकोरस्की को पड़ोस में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कार्यों से बचने का आग्रह किया है. जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत को चुनिंदा मामलों में निशाना बनाने को लेकर संदेश दिया.
आतंकी ढांचे को मजबूत करने में नहीं दे बढ़ावा
भारत ने पोलैंड के विदेश मंत्री सिकोरस्की से कहा कि वह पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को बढ़ावा देने में मदद न करें. एस जयशंकर ने कहा कि हाल ही में न्यूयॉर्क और पेरिस में मैंने यूक्रेन संघर्ष और इसके नतीजों पर अपने विचार शेयर किए. जयशंकर ने कहा कि इस दौरान मैंने इस बात पर जोर दिया कि भारत को चुन-चुनकर निशाना गलत है और अन्यायपूर्ण भी है. साथ ही आप इस मुद्दे पर अंजान ने नहीं है और सीमा पार कितना आतंकवाद से इससे आप पूरी तरह परिचित हैं.
क्या बोले पोलैंड के विदेश मंत्री?
वहीं, एस जयशंकर की बातों पर अपनी सहमति जताते हुए पोलैंड के विदेश मंत्री सिकोरस्की ने कहा कि मैं सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने की जरूरत पर आपसे सहमत हूं. उन्होंने बताया कि जैसा कि आपको मालूम होगा कि हाल ही में हमारा देश आगजनी और प्रायोजित आतंकवाद का शिकार हुआ है. साथ ही पोलैंड की पाइपलाइन को उखाड़ दिया गया था. हालांकि, आतंकियों को ज्यादा कुछ हताहत नहीं करने दिया गया.
क्या बोला था पोलैंड?
पोलैंड के विदेश मंत्री ने अक्तूबर 2025 में पाकिस्तान के साथ जारी संयुक्त बयान में कश्मीर का भी जिक्र किया था. बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पोलैंड ने यूक्रेन युद्ध पर अपना पक्ष रखा. भारत ने तब इसकी निंदा की थी और पोलैंड के सामने यह मुद्दा रखा था.
टैरिफ को लेकर किया भारत का समर्थन
सिकोरस्की ने जयशंकर के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका खास देशों को टैरिफ लगाकर टारगेट करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ के माध्यम से चुनिंदा देशों को निशाना बनाने वाले बयान पर पूरी तरह सहमति दर्ज करता हूं. हमें इस बात का पूरा डर है कि टैरिफ वैश्विक व्यापार में उथल पुथल न करवा दें.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के भाई अपनी पत्नी अपर्णा को देंगे तलाक, इंस्टाग्राम पर किया एलान; बताई ये खास वजह
