Home Latest News & Updates जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, डिवाइडर तोड़कर 16 लोगों को कुचला, 1 की मौत, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, डिवाइडर तोड़कर 16 लोगों को कुचला, 1 की मौत, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

by Neha Singh
0 comment
Jaipur Audi Accident

Jaipur Audi Accident: जयपुर खराबास सर्कल के पास एक तेज रफ़्तार लग्जरी कार ने पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.

10 January, 2026

Jaipur Audi Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात एक भयानक हादसा हुआ है. जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क पर 16 लोगों को रौंद दिया. एक व्यक्ति की मौत हो गई है और बाकी 15 बुरी तरह जख्मी हैं. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात जयपुर के पत्रकार कॉलोनी इलाके में खराबास सर्कल के पास एक तेज रफ़्तार लग्जरी कार ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल रेफर किया गया.

डिवाइडर तोड़कर गाड़ियों और ठेलों को मारी टक्कर

पुलिस के मुताबिक, कार पहले एक डिवाइडर से टकराई, फिर कंट्रोल से बाहर हो गई और 30 मीटर तक सड़क किनारे लगे स्टॉल और खाने-पीने के ठेलों को टक्कर मारती हुई रुक गई. इस घटना में कई खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने बताया कि कार में चार लोग थे और सभी कथित तौर पर नशे में थे. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि बाकी भाग गए. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. सभी घायलों को प्राइमरी इलाज के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया. आठ को भर्ती कर लिया गया, जबकि बाकी को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया या वे परिवार के सदस्यों के साथ घर चले गए.

एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

घायलों में से एक, भीलवाड़ा के रहने वाले रमेश बैरवा की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार मरीज़ों को SMS हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मौत पर दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को सही इलाज मिले. डीसीपी ने बताया कि ऑडी कार पर दमन और दीव का नंबर पड़ा हुआ था. इस पर चार लोग सवार थे. इनमें से दो राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले थे, जबकि बाकी दो अजमेर जिले के रेनवाल के रहने वाले थे. उनमें से एक को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के बाद अन्य तीन की पहचान कर खोजबीन की जा रही है.

डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री घायलों से मिले

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम घायलों का हालचाल जानने के लिए अलग-अलग अस्पतालों में गए. मंत्रियों ने वादा किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि यह हादसा पुलिस की लापरवाही को भी दिखाता है. अगर पुलिस ने इस ऑडी कार को पुलिस चेकिंग के दौरान पहले ही रोक लिया होता, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता.

यह भी पढ़ें- न्याय की ओर बढ़ा कदम: अब CBI करेगी अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच, धामी ने केंद्र से की सिफारिश

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?