Iran launches missiles : अमेरिकी सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, ईरान ने दावा किया है कि उसके परमाणु अभियान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और उन्हें पहले ही निकाल दिया गया था.
Iran launches missiles : पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिका सेना का ऑपरेशन मिडनाइट हैमर ने पूरे क्षेत्र में भारी तनाव बढ़ा दिया है. अमेरिकी सेना ने ईरान के परमाणु ठिकानों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, ईरान ने दावा किया है कि उसके परमाणु अभियान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और उन्हें पहले ही निकाल दिया गया था. लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है. ईरान ने सोमवार को इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार की, साथ ही अमेरिका को चेतावनी दी कि ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर हमलों के मद्देनजर उसकी सेना को अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की खुली छूट दी गई है.
फोर्डो में हुआ भारी नुकसान
वहीं, संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि बंकर-बस्टर बमों के साथ अमेरिकी हवाई हमले के बाद फोर्डो में ईरान की भूमिगत सुविधा को बहुत भारी क्षति होने की उम्मीद है. ईरानी परमाणु स्थलों पर हमलों के साथ अमेरिका ने खुद को इजरायल के युद्ध में शामिल कर लिया है, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका बढ़ गई. ईरान ने कहा कि अमेरिका ने मिसाइलों और 30 हजार पाउंड के बंकर-बस्टर बमों के साथ तीन स्थलों पर हमला करने के अपने जोखिम के बाद एक बड़ी रेखा पहले ही पार कर ली है. वहीं, इजरायल ने कहा कि आईडीएफ ईरान के नए हमलों को नाकाम करने के लिए तैयारियों में जुटी है.
हजारों अमेरिकी सैनिक हैं तैनात
बताया जा रहा है येरुशलम में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है, हालांकि नुकसान को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है. ईरान में गवाहों ने बताया कि दोपहर में ईरान की राजधानी तेहरान के आसपास के इलाकों में इजरायली हवाई हमले हुए हैं. अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वहां पर किन चीजों को निशाना बनाया गया है. आपको बताते चलें कि मध्य पूर्व में हजारों अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जिनमें से कई कम दूरी की ईरानी मिसाइलों की रेंज में हैं. अमेरिका ने रविवार को फोर्डो और नतांज संवर्धन सुविधाओं के साथ-साथ इस्फहान परमाणु स्थल पर अपन हमले को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के लिए बड़ा हमला बताया गया है.
वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने हमारी सेना पर जवाबी कार्रवाई करता है तो अतिरिक्त हमले किए जा सकते हैं. सरकारी समाचार एजेंसी IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसवी ने अमेरिकी हमले को ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन और देश पर आक्रमण करने का समान बताया है.
यह भी पढ़ें- क्या ईरान में सत्ता परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप? केरमानशाह में IDF ने किया हमला