Home Top News ‘गोपालपुर दुष्कर्म’ पर भड़की BJD, स्टूडेंट्स को साथ लेकर विरोध की तैयारी, किस पर उठे सवाल?

‘गोपालपुर दुष्कर्म’ पर भड़की BJD, स्टूडेंट्स को साथ लेकर विरोध की तैयारी, किस पर उठे सवाल?

by Vikas Kumar
0 comment
Gopalpur Rape

ओडिशा के गोपालपुर में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म पर बीजू जनता दल भड़की हुई है और उसने ऑल ओडिशा स्टूडेंट्स स्ट्राइक बुलाई है.

Gopalpur Gangrape: ओडिशा के गोपालपुर में कॉलेज स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. इस कड़ी में अब ओडिशा की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल ने कड़े विरोध का आह्वान किया है. इस संबंध में बीजेडी ने सामूहिक बलात्कार के विरोध में 25 जून को ‘ऑल ओडिशा स्टूडेंट्स स्ट्राइक’ का आह्वान किया है. इस संबंध में बीजेडी नेता देबी रंजन त्रिपाठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में देबी रंजन त्रिपाठी ने जानकारी दी कि छात्र समुदाय से एकजुट होकर गोपालपुर की घटना का कड़ा विरोध करने की अपील की, जहां एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. त्रिपाठी ने कहा, “हमने राज्य भर के सभी कॉलेजों के छात्रों से काले बैज पहनने, कक्षाओं का बहिष्कार करने और छात्राओं को यौन शोषण और हमले से बचाने के लिए खुलेआम विरोध करने की अपील की है.”

बीजेडी ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

बीजद के एक अन्य नेता ब्यामोकेश रे ने आरोप लगाया कि कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. रे ने कहा, “कॉलेज की लड़कियों के साथ बलात्कार और स्कूली लड़कियों के हॉस्टल में गर्भवती होने की घटनाओं के कारण लड़कियां और महिलाएं अपने घरों से बाहर जाने से डरती हैं.” ओडिशा में हर दिन 15 से अधिक बलात्कार के मामले सामने आने का दावा करते हुए रे ने कहा कि गोपालपुर सामूहिक बलात्कार की घटना ने पूरे राज्य को शर्मसार कर दिया है. बीजद नेताओं ने कहा कि 15 जून की शाम गोपालपुर समुद्र तट पर 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ 10 लोगों ने बलात्कार किया, जब वह राजा उत्सव के अवसर पर अपने पुरुष मित्र के साथ वहां गई थी. रे ने कहा, “जब भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने का जश्न मना रही थी, उसी समय एक मासूम लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया.” मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, जिनके पास गृह विभाग भी है, को राज्य में “यौन उत्पीड़न के मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार” ठहराते हुए त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने सोमवार को गंजम जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले 50 बीजद कार्यकर्ताओं को उठा लिया.

क्या बोलीं डिप्टी सीएम?

ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा, जो महिला एवं बाल विकास विभाग की भी प्रभारी हैं, ने कहा: “राज्य सरकार राज्य में विभिन्न ‘प्रेमिका स्थलों’ पर आने वाले आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विचार कर रही है.” परिदा ने कहा कि राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालपुर की घटना में कुछ ही घंटों के भीतर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक आरोपियों की टीआई (पहचान परीक्षण) परेड हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों से निपटने के लिए छह महिला फास्ट-ट्रैक अदालतों की स्थापना के लिए काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि अगर कोई महिला अत्याचार की शिकार होती है, तो मामले का फैसला एक महीने के भीतर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- वाराणसी में केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?