Israel-Iran Conflict : ईरानी हमले में इजरायल का मुख्य अस्पताल को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, आपातकालीन मरीजों को इलाज करने के लिए अस्पताल ने अपनी भूमिगत पार्किंग को इमरजेंसी सेवा में बदल दिया है.
Israel-Iran Conflict : इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष गुरुवार को गंभीर रूप से आगे बढ़ गया. ईरान ने इजरायल के प्रमुख अस्पताल को निशाना बनाया और इस दौरान 40 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इजरायली मीडिया का कहना है कि खिड़कियां उड़ गईं और भारी काले धुएं का गुबार दिखा रहा है. बताया जा रहा है कि ईरान के अलग-अलग हमलों ने तेल अवीव में एक ऊंची अपार्टमेंट इमारत और मध्य इजरायल को अपना निशाना बनाया है. इजरायल मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के अनुसार, 40 लोग घायल हुए हैं. इसी बीच इजारयल ने भी ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया जो ईरान के विशाल परमाणु कार्यक्रम पर उसका सबसे नया हमला है.
ईरान ने दागे सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन
इजरायल की तरफ से यह हमला ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाकर किया गया है. ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं. हालांकि, उनमें से अधिकांश को इजरायल की बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया है. बता दें कि ईरान ने मिसाइल से सोरोका मेडिकल सेंटर को अपना निशाना बनाया है जिसमें करीब 1 हजार से अधिक बिस्तर हैं. यह मेडिकल अस्पताल इजरायल के दक्षिण के लगभग 1 मिलियन निवासियों को सेवाएं प्रदान करता है. अस्पताल ने एक बयान जारी करने के बाद कहा है कि मेडिकल सेंटर के कई हिस्सों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों का आपातकालीन सेवा में इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा भूमिगत पार्किंग को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है.
रिएक्टर के आसपास कोई नुकसान नहीं
वहीं, अस्पताल में उन लोगों का इलाज किया जा रहा है जो पहले अपने जीवन मृत्यु से लड़ रहे थे और अब नये मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया गया है. बता दें कि रिएक्टर पर हमले के बाद विकिरण को लेकर कोई खतरा नहीं है. इसी बीच ईरानी सरकारी टीवी ने अराक साइट पर हमले की रिपोर्ट करते हुए कहा कि किसी भी तरह का विकिरण खतरा नहीं है. निकटवर्ती शहर खोंडाब में लाइव बोलते हुए एक ईरानी सरकारी टेलीविजन रिपोर्टर ने कहा कि सुविधा को खाली करा लिया गया है और रिएक्टर के आस-पास के नागरिक क्षेत्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इजरायल ने गुरुवार की सुबह पहले ही चेतावनी दी थी कि वह इस सुविधा पर हमला करेगा और लोगों से इस क्षेत्र से भागने का आग्रह किया. दूसरी तरफ इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि हवाई हमलों के दौर में तेहरान और ईरान के अन्य क्षेत्रों को निशाना गया.
यह भी पढ़ें- ईरान के मिसाइल हमले से इजरायल में हड़कंप, नेतन्याहू ने दी कड़ी चेतावनी, ‘सबका करेंगे हिसाब’