Son of Sardaar 2 Release Date : अजय देवगन की शानदार फिल्म सन ऑफ सरदार के दूसरे पार्ट का एलान कर दिया गया है. इसकी जानकारी अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करके दी है.
Son of Sardaar 2 Release Date : बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का दूसरा पार्ट जल्दी ही आने वाला है. इस खबर के बाद फैन्स बेहद खुश हैं. इसकी जानकारी खुद अजय से अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए दी है. उन्होंने इस दौरान एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि सावधान! सबका पसंदीदा सरदार हंगामा के डबल डोज के साथ वापस आ गया है. इस दौरान उन्होंने रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है. ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
कब रिलीज होगी फिल्म?
यहां आपको बता दें कि एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट का एलान होने के बाद से ही फैन्स बेहद खुश हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें मृणाल ठाकुर, अजय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फैन्स इसे 25 जुलाई, 2025 से सिनेमाघरों में देख सकेंगे. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने इसकी जानकारी दी है. पोस्टर में अजय पगड़ी पहने दिख रहे हैं और वह अपनी मूछों पर ताव दे रहे हैं. पोस्टर में अजय दो तोपों पर खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: Oscar Award 2025 : टॉम क्रूज समेत कई दिग्गजों को 2025 में मिलेगा ऑस्कर अवॉर्ड, फैन्स में उत्साह
फिल्म की ये है कास्ट
अजय की ये फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म का दूसरा पार्ट है. पहले पार्ट में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा थीं, जबकि ‘सन ऑफ सरदार 2’ में मृणाल ठाकुर के अलावा चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल भी मुख्य रोल में शामिल हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग शुरू होने का एक वीडियो भी शेयर किया था.
मुकुल देव की सताई याद
वहीं, पोस्टर देखने के बाद से कुछ फैन्स को मुकुल देव की भी याद सता रही है. उन्होंने पहले पार्ट में टोनी का किरदार निभाया था और लोगों के बीच खूब प्रसिद्ध हुए थे. वो दूसरे पार्ट की भी शूटिंग कर चुके थे. लेकिन 23 मई, 2025 को उनका निधन हो गया है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पोस्टर देख उन्हें याद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: OTT पर रिलीज नहीं होगी Sitaare Zameen Par, आमिर ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर; ये है वजह