Elon Musk vs Donald Trump: एलन मस्क की तीसरी पार्टी की चर्चा ने अमेरिकी राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है. क्या वे वास्तव में राजनीतिक दल बनाएंगे या यह सिर्फ सत्ता के खेल में एक दबाव की रणनीति है, ये आने वाला समय बताएगा.
Elon Musk vs Donald Trump: अमेरिका की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह हैं दुनिया के सबसे चर्चित उद्योगपति एलन मस्क. 4 जुलाई 2025 को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक विचार रखा जिसने राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी. उन्होंने इस पोस्ट में पूछा,क्या हमें “अमेरिका पार्टी” नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए? इस विचार के पीछे राजनीतिक असंतोष और नीतियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टकराव मुख्य कारण माना जा रहा है.
मस्क का नया राजनीतिक संकेत
एलन मस्क ने जब यह सवाल सोशल मीडिया पर रखा, तो लाखों प्रतिक्रियाएं आईं. कई लोगों ने इसे गंभीरता से लिया और मस्क की तुलना उनके पुराने दुस्साहसी प्रोजेक्ट्स टेस्ला और स्पेसएक्स से की. एक यूजर की टिप्पणी थी कि यह कदम जोखिम भरा जरूर होगा, लेकिन अगर सफल रहा तो अमेरिकी राजनीति को पूरी तरह बदल सकता है. मस्क ने इस पर सहमति जताई, जिससे संकेत मिला कि यह सिर्फ एक सोशल मीडिया पोल नहीं, बल्कि एक रणनीतिक योजना हो सकती है.
ट्रंप की नीतियों से असहमति
मस्क का यह विचार ऐसे समय आया जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘One Big Beautiful Bill’ नाम का नया कानून प्रस्तावित किया है, जिसमें प्रवासियों के निर्वासन के लिए बड़ा बजट रखा गया है. इस बिल की वजह से अगले 10 सालों में अमेरिका का घाटा $3.3 ट्रिलियन तक बढ़ सकता है. मस्क ने इस बिल को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए “आत्मघाती” बताया और इसे सरकारी खर्च और अक्षमता को बढ़ाने वाला बताया.

डोनाल्ड ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया
ट्रंप ने मस्क की आलोचना का कड़ा जवाब दिया. उन्होंने मस्क को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं, तो उनकी कंपनियों को दी जा रही संघीय सब्सिडी बंद की जा सकती है. साथ ही, मस्क की इमिग्रेशन स्थिति की जांच कराने की धमकी भी दी. इस पर मस्क ने सरकार में मिली अपनी पोस्ट, Department of Government Efficiency (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया.
क्या सफल होगी तीसरी पार्टी की कोशिश?
अमेरिका की राजनीति पारंपरिक रूप से दो पार्टियों, डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के इर्द-गिर्द घूमती रही है. तीसरी पार्टियां बनी भी हैं, लेकिन कभी भी राष्ट्रीय राजनीति में निर्णायक भूमिका नहीं निभा पाई हैं. एलन मस्क का नाम, उनकी ब्रांड वैल्यू और टेक्नोलॉजी सेक्टर में उनकी लोकप्रियता उन्हें खास बनाती है. वे युवा मतदाताओं, टेक पेशेवरों और स्वतंत्र वोटर्स के बीच बड़ा प्रभाव रखते हैं, जो किसी तीसरे विकल्प की तलाश में हैं.
यह भी पढ़ें: RCom Loan Fraud Case: अनिल अंबानी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SBI ने लोन अकाउंट को बताया ‘फ्रॉड’