Home Latest ENG vs IND 2nd Test : तीसरे दिन दिखा सिराज का कमाल, गेंद के जरिए बरपाया कहर; इंग्लैंड की हालत हुई पस्त

ENG vs IND 2nd Test : तीसरे दिन दिखा सिराज का कमाल, गेंद के जरिए बरपाया कहर; इंग्लैंड की हालत हुई पस्त

by Live Times
0 comment
ENG vs IND 2nd Test Highlights

ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट के तीसरे दिन इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. जहां एक ओर मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए तो वहीं, शुभमन के बल्ले ने भी कमाल किया.

ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इसके तीसरे दिन इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी का बेहदतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए हैं, जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट लिए, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रनों पर ही ढेर हो गई. वहीं, दूसरे टेस्ट के शुरुआत के पहले दो दिनों में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त 269 रनों की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने ये होने नहीं दिया.

सिराज ने झटके 6 विकेट

तीसरे दिन के मुकाबले में इंग्लैंड की बेहद खराब शुरुआत हुई. आधी टीम महज 84 रन पर पवेलियन जा चुकी थी. हालांकि, जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) ने मोर्चा संभालते हुए छठे विकेट के लिए 303 रनों की शानदार साझेदारी खेली. इस साझेदारी ने कुछ देर के लिए भारत पर अपना दबाव जरूर बनाया, लेकिन सिराज ने उनका कोई भी प्लॉन सफल नहीं होने दिया.
इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 407 रनों का पारी खेल पवेलियन लौट गई. सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: India Never Won On These Ground : भारत का टेस्ट इतिहास रहा है बहुत खराब, इन 5 मैदानों पर कभी नहीं मिली जीत; जानें इसका पूरा रिकॉर्ड

पहली और दूसरी पारी का ये है रिकॉर्ड

वहीं, भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत ने (25 रन), करुण नायर ने (31 रन), केएल राहुल ने (2 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी ने (1 रन) बनाए. वहीं, दूसरे दिन के मुकाबले में भी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कमाल दिखा दिया. जडेजा ने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल थे. वहीं शुभमन गिल 263 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे करने में कामयाब रहे. शुभमन ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया है. जडेजा ने 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 137 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली है.

खेल के बाद सिराज का बयान

दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने कहा कि यह उनके लिए अविश्वसनीय अनुभव रहा है. वह इस तरह के शानदार प्रदर्शन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. सिराज ने आगे कहा कि पिच काफी धीमी थी, इसलिए लगातार एक जैसी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करना और धैर्य बनाए रखना जरूरी था.

यह भी पढ़ें: एजबेस्टन में दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, शुभमन के बल्ले से निकला शतक; इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00