इजरायल ने Freedom Flotilla Coalition की नाव को जब्त किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नाव गाजा को मदद पहुंचाने जा रही थी
Israel-Gaza War: गाजा पर इजरायल का आक्रमण जारी है. इस बीच एक खबर सामने आई है जिससे जाहिर तौर पर गाजा को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इजरायली सेना ने गाजा के लिए मदद लेकर जा रही नाव को रोक कर जब्त कर लिया है. अहम ये है कि इस नाव में क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत अन्य एक्टिविस्ट भी सवार थे और उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. बता दें कि ये एक्टिविस्ट गाजा पट्टी में इजरायल के चल रहे सैन्य अभियान का विरोध करने निकले थे. इजरायली सेना के मदद को रोकने के फैसले ने करीब बीस लाख फिलिस्तीनियों के क्षेत्र को अकाल के जोखिम में डाल दिया है. गाजा पट्टी को मदद पहुंचाने वाली इस यात्रा का आयोजन Freedom Flotilla Coalition द्वारा किया गया था. Freedom Flotilla Coalition ने नाव पर इजरायली कार्रवाई के बाद कहा कि इजरायली बलों ने नाव का अपहरण किया है, ये उस दौरान किया गया जब वो अत्यंत आवश्यक सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.
इजरायली कार्रवाई पर क्या कहा?
Freedom Flotilla Coalition ने एक बयान में कहा, “बोट पर अवैध रूप से चढ़ाई की गई और निहत्थे नागरिक चालक दल का अपहरण कर लिया गया. इसके बाद भोजन और चिकित्सा आपूर्ति समेत अन्य अत्यंत महत्वपूर्ण चीजों को जब्त कर लिया गया. बोट को गाजा से लगभग 200 किलोमीटर दूर जब्त किया गया.” इस मामले के संबंध में इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भी एक्स पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा, “सेलिब्रिटीज की सेल्फी बोट सुरक्षित रूप से इजरायल के तटों पर पहुंच रही है. बोट के सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें सैंडविच और पानी दिया गया है. उम्मीद है कि वे अपने देश वापस लौट जाएंगे. सहायता की वह छोटी सी मात्रा जो “सेलिब्रिटीज” ने नहीं खाई, उसे वास्तविक मानवीय चैनलों के माध्यम से गाजा में ट्रांसफर किया जाएगा. बीते दो हफ्तों में 1,200 से ज्यादा सहायता ट्रक इजरायल से गाजा में प्रवेश कर चुके हैं, और GHF द्वारा लगभग 11 मिलियन भोजन सीधे गाजा में नागरिकों को भेजे गए हैं. गाजा पट्टी में सहायता पहुंचाने के कई तरीके हैं – उनमें उकसावे और सेल्फी शामिल नहीं हैं.”
क्या बोली इजरायली सेना?
इजरायली सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल Nadav Shoshani ने कहा कि बोट सोमवार दोपहर के आसपास भी इजरायल के रास्ते में थी और इसके अशदोद बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद थी. सोशल मीडिया पर ग्रेटा थनबर्ग को हिरासत में लिए जाने पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स जहां इजरायली कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स इसे सही बताने में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें- लॉस एंजिल्स में अप्रवासी छापों के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, नेशनल गार्ड की तैनाती से तनाव बढ़ा