Israel-Iran Conflict : ईरानी हमले में इजरायल में 240 से ज्यादा लोग घायल हो गए. फिलहाल घटना में कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, लेकिन अस्पताल की खिड़कियां उड़ गईं.
Israel-Iran Conflict : दक्षिणी इजरायल के मुख्य अस्पताल में ईरानी हमले के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ईरानी हमले में इजरायल में 240 से ज्यादा लोग घायल हो गए. फिलहाल घटना में कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, लेकिन अस्पताल की खिड़कियां उड़ गईं और चारों तरफ काले धुएं के गुबार दिखे. इसी बीच इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को दोषी ठहराया है. इसके अलावा ईरान ने तेल अवीव में एक ऊंची इमारत और मध्य इजरायल पर जमकर हमला किया है. इसी बीच इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ईरानी हमले में करीब 240 लोग घायल हुए और उनमें से चार की स्थिति गंभीर है.
आयरन डोम नहीं रोक पा रहा वारहेड
इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि इस व्यक्ति (अली खामेनेई) का किसी भी कीमत पर अस्तित्व नहीं रहना चाहिए. इसी बीच इजरायल ने ईरान अराक हेवी वाटर रिएक्टर पर हमला किया, जो ईरान के विशाल परमाणु कार्यक्रम में उसका एक नया हमला है. इजरायली हमले पर ईरानी टीवी ने कहा कि किसी पर रेडिएशन को नुकसान नहीं पहुंचा है. साथ ही हमले से पहले उस इलाके को खाली कर दिया गया था. वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि ईरान ने अपने हमले में कई वारहेड वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया है और उसकी वजह से सुरक्षा के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. उन्होंने कहा एक वारहेड को ट्रैक करने के बजाय वह डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब हो जाती है. इसका कोई स्वतंत्र विश्लेषण नहीं किया जा सकता है.
परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर की चिंता व्यक्त
बता दें कि रूस ने ईरान के रूसी निर्मित परमाणु ऊर्जा संयंत्र की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि रूस ईरान के दक्षिणी बंदरगाह बुशहर में स्थित संयंत्र और वहां पर मौजूद रूसी कर्मियों की सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से चिंतित है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि बुशहर में दो और परमाणु रिएक्टर बनाने में 200 से ज्यादा रूसी कर्मचारी हैं और उनकी सुरक्षा जरूरी है. इसके अलावा हम इजरायली नेतृत्व से सहमत हैं कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
दर्जनों रूसी कर्मचारियों को निकाला
रूसी राज्य परमाणु निगम रोसाटॉम के प्रमुख एलेक्सी लिखाचेव ने बताया कि बुशहर से कई दर्जन दर्जनों रूसी कर्मचारियों को पहले ही निकाला जा चुका है और जल्द ही दूसरे लोगों को भी निकाल लिया जाएगा. लिखाचेव ने इस बात की चेतावनी देते हुए कहा कि बुशहर रिएक्टर पर इजरायली हमला 1986 के चेरनोबिल परमाणु आपदा जैसी तबाही मचा सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इजरायली लीडरशिप इस बात का ध्यान रखेगी कि कोई अभी आकस्मिक हमला न होने दिया जाए. बता दें कि ईरान ने अभी तक इजरायल पर 450 मिसाइल और 1 हजार के करीब ड्रोग दागे हैं.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद एयरपोर्ट के आसपास इलाकों का होगा सर्वेक्षण, अधिकारियों ने बताई वजह