Ahmedabad Plane Crash : प्लेन क्रैश के बाद केंद्र सरकार सख्त हो गई और गंभीरता के साथ हर एंगल से जांच कर रही है. इसी बीच अहमदाबाद के जिला कलेक्टर ने बताया कि हवाई अड्डे के आसपास सर्वेक्षण किया जाएगा.
Ahmedabad Plane Crash : 12 जून, 2025 के विमान हादसे ने पूरे भारत समेत पूरी दुनिया को झकझोर करके रख दिया था. एयर इंडिया का विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जो अहमदाबाद से लंदन जा रहा था वह टेकऑफ के कुछ समय बाद ही मेघानीनगर इलाके में एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में चालक दल, यात्री और अन्य लोग समेत 270 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में एक ब्रिटिश नागिरक विश्वासकुमार रमेश की जान की बच गई. इसी बीच एक शीर्ष जिलाधिकारी ने कहा कि वह अहमदाबाद हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों में सर्वेक्षण करेंगे.
पांच MBBS स्टूडेंट्स की भी हुई थी मौत
अहमदाबाद के जिला कलेक्टर सुजीत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के दिशा-निर्देश के बाद अहमदाबाद नगर निगम और नागरिक विमानन विभाग के अधिकारी सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों को सर्वेक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण पूरा होने के बाद आवश्यक कार्यों को शुरू किया जाएगा. इसके अलावा नागरिक विमानन मंत्रालय ने हवाई अड्डों के पास विमान सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली संरचनाओं पर नियंत्रण कड़ा करने के लिए विमान नियम 2025 का मसौदा जारी किया जाएगा. इस घटना में यात्रियों के अलावा पांच MBBS स्टूडेंट समेत 29 लोगों की मौत हो गई.
DNA से हुई मृतकों की पहचान
मालूम हो कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में मृतकों की पहचान DNA के जरिए की जा रही है. कई शवों की हालत इतनी खराब थी कि उनकी साधारण वेशभूषा के जरिए पहचान करना लगभग असंभव था. इसके बाद प्रशासन की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों से अपील की गई कि सभी अपने डीएनए सैंपल दें जिससे उनके परिवारों को शव सौंपे जा सकें. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जो क्रैश हुए एयर इंडिया की फ्लाइट-171 में सवार थे उनके शव को भी DNA के जरिए पहचान लिया गया है. गृह मंत्री हरश संघवी ने DNA मैच होने की पुष्टि भी कर दी है. रविवार 15 जून को विजय रुपाणी का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंपा जाएगा. आज सुबह 11:10 बजे उनके डीएनए की डॉक्टर्स के द्वारा पुष्टि की गई.
उड़ान के 30 सेकंड में प्लेन हुआ था क्रैश
अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट उड़ान के 30 सेकंड के भीतर क्रैश कर गई थी. इसमें सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी. दूसरी तरफ एक यात्री चमत्कारिक रूप से इस हादसे में बच गया. इस हादसे में 56 और लोगों की मौत हो गई थी जो प्लेन क्रैश साइट पर एक मैस में खाना खा रहे थे. ये सभी मेडिकल स्टूड़ेंट्स या डॉक्टर्स थे.
यह भी पढ़ें- ‘कांग्रेस के साथ कुछ मतभेद हैं, चर्चा करूंगा’, शशि थरूर भाजपा के साथ नजदीकियों पर क्या बोले