Home Latest News & Updates ट्रंप के टैरिफ के बावजूद बरकरार है Japan की रफ्तार! एशिया ने बढ़ाया निर्यात, अमेरिका से घटा व्यापार!

ट्रंप के टैरिफ के बावजूद बरकरार है Japan की रफ्तार! एशिया ने बढ़ाया निर्यात, अमेरिका से घटा व्यापार!

by Preeti Pal
0 comment
ट्रंप के टैरिफ के बावजूद बरकरार है Japan की रफ्तार! एशिया ने बढ़ाया निर्यात, अमेरिका से घटा व्यापार!

Japan Exports and Imports Grow: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद भी जापान लगातार तरक्की कर रहा है. बाज़ारों में बढ़ रही है जापानी सामान की मांग.

22 October, 2025

Japan Exports and Imports Grow: जापान की अर्थव्यवस्था ने सितंबर में दुनिया को चौंका दिया है. अमेरिकी टैरिफ के दबाव के बावजूद, जापान के एक्सपोर्ट में 4.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ये बढ़त खासतौर से एशियाई बाजारों में मजबूत मांग की वजह से हुई है. जापानी वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में जापान का एशिया को एक्सपोर्ट 9.2% बढ़ा. वहीं, चीन के साथ एक्सपोर्ट में भी 5.8% की बढ़ोतरी देखी गई. यानी, एशिया के बाजारों ने जापान के लिए संजीवनी का काम किया है.

जापान में डिमांड कम

जापान का अमेरिका के लिए एक्सपोर्ट 13.3% घटा है. ये लगातार छठा महीना है जब अमेरिकी बाजार में जापानी प्रोडक्ट्स की मांग कम हुई है. सबसे बड़ा झटका ऑटोमोबाइल सेक्टर को लगा है. इसमें अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट 24.2% घट गया है. टॉयोटा मोटर कॉर्प जैसी बड़ी कंपनियां जापान की इकोनॉमी की रीढ़ मानी जाती हैं, इसलिए ये गिरावट चिंता की बात तो है.

यह भी पढ़ेंः फिर शुरू हुई गाजा में जंग? हमास की इस हरकत के बाद इजराइल ने रोकी सहायता सामग्री

इंपोर्ट में बढ़ोतरी

सितंबर में जापान के इंपोर्ट में कुल 3.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. खास बात ये है कि एशिया से इंपोर्ट में 6% की ग्रोथ हुई, जिसमें चीन से इंपोर्ट 9.8% ऊपर गया. ये दिखाता है कि जापान और चीन के बीच फाइनेंशियल रिलेशन अभी भी मजबूत बने हुए हैं.
वहीं, इन आंकड़ों के जारी होने से ठीक एक दिन पहले, जापान ने इतिहास रचते हुए साने ताकाइची को प्रधानमंत्री चुना. वो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. उनके पद संभालने के बाद टोक्यो शेयर बाजार में तेजी देखी गई, क्योंकि इन्वेस्टर्स अब ज्यादा खर्च और लूज मॉनेटरी पॉलिसी (looser monetary policy) की उम्मीद कर रहे हैं. इससे जापानी येन कमजोर हो सकता है, जो देश के एक्सपोर्टर्स के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि विदेशी कमाई की कीमत येन में बढ़ जाएगी.

कम नहीं चुनौतियां

हालांकि ताकाइची के सामने रास्ता आसान नहीं है. उनकी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) संसद के दोनों सदनों में बहुमत में नहीं है. इसके अलावा पार्टी के अंदर भी मतभेद हैं. उधर, डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई में जापान पर 15% इंपोर्ट टैक्स लगाया था, जो पहले बताए गए 25% से कम है. जापान ने इसके बदले अमेरिका में 550 अरब डॉलर इन्वेस्ट और अपने बाजार को अमेरिकी कारों और चावल के लिए खोलने का वादा किया था.

यह भी पढ़ेंः फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को मिली 5 साल की सजा, देश में मची हलचल; ये है पूरा मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?