Turkish Police Clash with ISIS Terrorists : तुर्की के गृह मंत्री ने बताया कि गोलीबारी इस्तांबुल के दक्षिण में यालोवा प्रांत के एल्माली जिले में हुई, जब पुलिस ने उस घर पर छापा जहां पर आतंकी छिपे हुए थे.
Turkish Police Clash with ISIS Terrorists : तुर्की के उत्तर पश्चिम इलाके में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 6 आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया और दुखद खबर यह रही कि इस कार्रवाई में 3 पुलिसवाले भी मारे गए. इसी बीच तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सोमवार को उत्तर पश्चिम तुर्की में IS और पुलिस के बीच में झड़प हुई, जिसमें तीन पुलिस वालों की मौत हो जबकि 6 आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इसके अलावा आठ पुलिसकर्मी और एक नाइट गार्ड भी घायल हो गया है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह गोलीबारी इस्तांबुल के दक्षिण में यालोवा प्रांत के एल्माली जिले में हुई, जहां पर पुलिस ने छापा मारकर छिपे हुए आतंकियों को ढूंढ निकाला.
पुलिस ने चलाया छापामार अभियान
तुर्की के गृह मंत्री ने बताया कि गोलीबारी इस्तांबुल के दक्षिण में यालोवा प्रांत के एल्माली जिले में हुई, जब पुलिस ने उस घर पर छापा जहां पर आतंकी छिपे हुए थे. साथ ही पड़ोसी बर्सा प्रांत से स्पेशल फोर्स को ऑपरेशन में मदद के लिए भेजा गया. अली येरलिकाया ने आगे कहा कि यालोवा में यह अभियान देश भर के 15 प्रांतों में IS संदिग्धों के खिलाफ किए गए 100 से ज्यादा छापों में से एक था. उन्होंने आगे कहा कि यालोवा में ऑपरेशन बहुत सावधानी से किया गया क्योंकि जिस घर में आतंकवादी थे, वहां महिलाएं और बच्चे भी थे. फिलहाल 5 महिलाओं और 6 बच्चों को घर से सुरक्षित निकाल लिया गया. मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सभी आतंकी तुर्की के रहने वाले थे.
पांच वरिष्ठ अधिकारियों ने की जांच शुरू
आतंकियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 2 बजे शुरू हुआ और रात करीब 9:40 बजे पूरा हो गया. इसके अलावा न्याय मंत्री यिलमाज़ टुनक ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि गृह मंत्रालय ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और इसके लिए पांच वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. हालांकि, अभी तक संदिग्धों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. तुर्की के एक चैनल ने बताया कि जैसे ही टकराव सड़कों पर फैला, इलाके के पांच स्कूल दिन भर के लिए बंद कर दिए गए. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर नेचुरल गैस और बिजली की सप्लाई काट दी है, जबकि आम लोगों और गाड़ियों को इलाके में घुसने से रोक दिया गया था. पिछले हफ्ते पुलिस ने एक साथ कई जगहों पर छापे मारे और चरमपंथी ग्रुप के 115 आतंकियों को हिरासत में लिया, जो कथित तौर पर क्रिसमस और नए साल के जश्न को निशाना बनाकर हमले की योजना बना रहे हैं.
गैर-मुस्लमानों को बनाना था निशाना
अधिकारियों ने बताया कि इस ग्रुप ने जश्न के दौरान गैर-मुस्लमानों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया था. IS ने हाल के सालों में तुर्की में कई जानलेवा हमले किए गए, जिसमें 1 जनवरी, 2017 को नए साल के जश्न के दौरान इस्तांबुल के एक नाइटक्लब में हुई गोलीबारी भी शामिल है और उस दौरान 39 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Digital Arrest के नाम पर महिला से से ठगे 3.71 करोड़, एक ही झटके में साफ हो गई जिंदगी भर की कमाई
