Home Latest News & Updates मोदी 11 से भूटान दौरे पर, दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई, करेंगे जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन

मोदी 11 से भूटान दौरे पर, दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई, करेंगे जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM MODI

PM Modi: मोदी 11-12 नवंबर की यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे तथा प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ व्यापक वार्ता करेंगे.

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी अगले सप्ताह भूटान की यात्रा पर जाएंगे. वह पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे. मोदी भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों और आर्थिक सहयोग पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा दोनों देशों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एक विशाल जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय भूटान यात्रा पर जाएंगे. मोदी 11-12 नवंबर की यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे तथा प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री भूटान के पूर्व राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे.

शांति प्रार्थना महोत्सव में लेंगे भाग

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के विशेष संबंधों को मजबूत करना है. इसमें कहा गया है कि मोदी और राजा वांगचुक भारत और भूटान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II पनबिजली परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगे. इसमें कहा गया है कि भारत और भूटान एक अद्वितीय और अनुकरणीय साझेदारी साझा करते हैं जो एक-दूसरे के प्रति गहरे पारस्परिक विश्वास, सद्भावना और सम्मान पर आधारित है. मोदी की यात्रा भगवान बुद्ध के पवित्र पिपराहवा अवशेषों की प्रदर्शनी के साथ भी मेल खाती है, जिन्हें भारत से भूटान भेजा गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह थिम्पू के ताशिछोद्ज़ोंग में पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना करेंगे और भूटान सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भाग लेंगे.

यात्रा से द्विपक्षीय साझेदारी को मिलेगा और बढ़ावा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि साझा आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच मधुर संबंध इस विशेष साझेदारी की पहचान हैं. मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा. साथ ही आपसी हितों के व्यापक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान होगा. भारत और भूटान के बीच संबंध प्रगाढ़ हो रहे हैं. सितंबर में भारत ने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से भूटान के साथ दो सीमा पार रेल संपर्क बनाने की अपनी योजना का अनावरण किया था, जो इस हिमालयी राष्ट्र के साथ इस तरह की पहली रेल संपर्क परियोजना है. इस पहल के तहत भूटान के गेलेफू और समत्से शहरों, असम के कोकराझार और पश्चिम बंगाल के बनारहाट के बीच नए रेल संपर्क स्थापित किए जाएंगे. जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Foundation Day: मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को 25वें स्थापना दिवस पर बधाई दी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?