Home Latest News & Updates इतिहास में पहली बार NASA ने रोका मिशन! धरती पर वापस आ रहे 4 एस्ट्रोनॉट, जानें क्या है कारण

इतिहास में पहली बार NASA ने रोका मिशन! धरती पर वापस आ रहे 4 एस्ट्रोनॉट, जानें क्या है कारण

by Neha Singh
0 comment
NASA Astronauts Return

NASA Astronauts Return: नासा के चार एस्ट्रोनॉट धरती पर वापस आ रहे हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रिचर्स कर रहे थे.

15 January, 2026

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA पहली बार मेडिकल इवेक्यूएशन करने जा रहा है. नासा के चार एस्ट्रोनॉट धरती पर वापस आ रहे हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रिचर्स कर रहे थे. बुधवार को चारों एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रवाना हो गए हैं. चारों एस्ट्रोनॉट US, रूस और जापान से हैं. चारों एस्ट्रोनॉट शुक्रवार सुबह सैन डिएगो के पास पैसिफिक में एक स्पेसएक्स कैप्सूल में लैंड करेंगे.

एक एस्ट्रोनॉट है बीमार

यह मेडिकल इवेक्यूएशन इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि चारों में एक अंतरिक्ष यात्री बीमार है. NASA के अधिकारियों ने एस्ट्रोनॉट की पहचान नहीं बताई और न ही मेडिकल प्राइवेसी का हवाला देते हुए हेल्थ डिटेल्स बताईं, लेकिन कहा कि एस्ट्रोनॉट “स्टेबल, सुरक्षित है और उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है.” NASA ने जोर देकर कहा कि यह कोई इमरजेंसी नहीं थी और यह फैसला जमीन पर पूरी मेडिकल जांच की इजाजत देने के लिए लिया गया था. बता दें ISS के 25 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब नासा को अपने अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन से पहले वापस ला रहा है.

एक महीने पहले हो रही वापसी

NASA के जेना कार्डमैन, माइक फिन्के, जापान के किमिया यूई और रूस के ओलेग प्लैटोनोव को अगस्त, 2025 में भेजा गया था और यह चारों फरवरी के आखिर तक रुकने वाले थे. 7 जनवरी को, NASA ने अचानक प्लान किया हुआ स्पेसवॉक कैंसिल कर दिया और बाद में जल्दी वापसी की घोषणा की. कहा गया कि हेल्थ प्रॉब्लम स्पेसवॉक की तैयारियों या स्टेशन ऑपरेशन से जुड़ी नहीं थी. NASA ने कहा कि स्टैंडर्ड एंट्री और रिकवरी प्रोसीजर फॉलो किए जाएंगे, जिसमें रिकवरी शिप पर मेडिकल टीमें होंगी. यह अभी साफ नहीं है कि एस्ट्रोनॉट्स को कैलिफ़ोर्निया से ह्यूस्टन कितनी जल्दी भेजा जाएगा.

एस्ट्रोनॉट का स्वास्थ्य सर्वोपरि

एक US और दो रशियन एस्ट्रोनॉट्स स्टेशन पर ही हैं. क्रू-11 को अगस्त में स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर ISS भेजा गया था और उसे लगभग छह महीने में वापस आना था. अब वे स्पेसएक्स स्पेसक्राफ्ट पर वापस आ रहे हैं. NASA ने अपने 65 साल के ह्यूमन स्पेसफ़्लाइट में ऐसा नहीं किया है. यह NASA के नए एडमिनिस्ट्रेटर, जेरेड इसाकमैन का पहला बड़ा फ़ैसला है, जिन्होंने कहा कि एस्ट्रोनॉट का स्वास्थ्य और सुरक्षा एजेंसी के लिए सर्वोपरि है.

यह भी पढ़ें- ईरान ने बंद किया अपना एयरस्पेस, Air India-Indigo ने जारी की एडवाइजरी, जंग जैसे हालात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?