Iran Airspace Closed: ईरान ने गुरुवार सुबह कमर्शियल विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की घोषणा की है. यह एक्शन युद्ध जैसे हालात के बीच लिया गया है.
15 January, 2026
Iran Airspace Closed: ईरान में हालात बदतर होते जा रहे हैं. पिछले तीन हफ्ते से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. ईरान को अमेरिका से लगातार हमले की धमकियां मिल रही हैं. इस बीच ईरान ने गुरुवार सुबह कमर्शियल विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. पिछले ऑर्डर में एयरस्पेस को सिर्फ दो घंटे से ज़्यादा समय के लिए बंद किया गया था. इसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
डायवर्ट और कैंसिल होंगी फ्लाइट्स
एयर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें फ़्लाइट में देरी की चेतावनी दी गई. इसमें कहा गया कि ईरानी एयरस्पेस बंद होने के बाद उसकी फ़्लाइट दूसरे रूट का इस्तेमाल कर रही हैं. एयरलाइन ने आगे कहा कि जिन फ़्लाइट का रूट बदलना मुमकिन नहीं है, उन्हें कैंसिल किया जा रहा है. कंपनी ने पैसेंजर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ़्लाइट का स्टेटस चेक करने की भी रिक्वेस्ट की. कंपनी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “एयर इंडिया को इस अचानक आई रुकावट की वजह से पैसेंजर को हुई परेशानी के लिए अफसोस है. हमारे पैसेंजर और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.”
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) January 15, 2026
Due to the emerging situation in Iran, the subsequent closure of its airspace, and in view of the safety of our passengers, Air India flights overflying the region are now using an alternative routing, which may lead to delays. Some Air India flights where…
इंडिगो ने कहा कि यह घटना उसके कंट्रोल से बाहर है और पैसेंजर के ट्रैवल प्लान में किसी भी रुकावट के लिए अफसोस है. उसने यह भी कहा कि प्रभावित पैसेंजर को फ़्लेक्सिबल रीबुकिंग ऑप्शन देखने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
प्रदर्शनकारियों को फांसी देगा ईरान
ईरानी सरकार ने अपने एयरस्पेस को बंद करने के फ़ैसले के बारे में कोई वजह नहीं बताई. ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को संकेत दिया कि देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में हिरासत में लिए गए संदिग्धों के लिए तेज ट्रायल और फांसी की सजा दी जाएगी, जबकि इस्लामिक रिपब्लिक ने वादा किया कि अगर अमेरिका या इज़राइल देश में अशांति में दखल देते हैं तो बदला लिया जाएगा.
ट्रंप के गोलमाल बयान
वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 घंटे के अंदर कई गोलमोल बयान दिए, जिससे यह साफ़ नहीं हो पाया कि अगप अमेरिका ईरान के ख़िलाफ कोई कार्रवाई करेगा या नहीं और करेगा तो क्या. रिपोर्टरों से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि ईरान में फांसी देने का प्लान बंद हो गया है, लेकिन उन्होंने ज़्यादा डिटेल्स नहीं दीं. यह बदलाव एक दिन बाद आया जब ट्रंप ने ईरान में प्रोटेस्ट करने वालों से कहा कि “मदद आ रही है” और उनका एडमिनिस्ट्रेशन इस्लामिक रिपब्लिक की जानलेवा कार्रवाई का जवाब देने के लिए “उसी हिसाब से काम करेगा”.
ईरान में बढ़ती हिंसा
ईरान में पिछले करीब तीन हफ्ते से सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. ये विरोध प्रदर्शन एक गंभीर आर्थिक संकट के साथ शुरू हुए थे, लेकिन अब ये सरकार को हटाने की मांग तक पहुंच गए हैं. अब प्रदर्शनकारी ईरान से खामेनेई की इस्लामिक सरकार को हटाने की मांग कर रहे हैं. ईरानी सरकार प्रदर्शन को दबाने के लिए बल का प्रयोग कर रही है, जिसके बाद से यह विरोध प्रदर्शन हिंसक होते जा रहा है. अब तक इस हिंसा में 2000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. अमेरिका लगाातार ईरान पर नजर बनाए हुए है और उसे प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्यवाई रोकने की धमकी दे रहा है.
यह भी पढ़ें- ‘तुरंत ईरान छोड़ें’, भारतीय दूतावास ने नागिरकों के लिए जारी की एडवाइजरी
