Akshay Khanna in Dhurandhar 2: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना की ही बात हो रही है. फैंस के इसी प्यार को देखते हुए अब मेकर्स ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
15 January, 2026
Akshay Khanna in Dhurandhar 2: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों ‘धुरंधर’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म में उनके रहमान डकैत के किरदार ने ऑडियन्स के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे हैं. कई लोगों का मानना है कि अक्षय के सामने ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह भी फीके पड़ गए. वहीं, ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार को मरते हुए दिखाया गया. इसके बाद उनके फैंस सीक्वल को लेकर परेशान हैं. हालांकि, अक्षय खन्ना के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें, तो अक्षय खन्ना ‘धुरंधर’ के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं.

अक्षय का बड़ा धमाका
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने सीक्वल की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है. दूसरे पार्ट में अक्षय खन्ना की वापसी भी पक्की लग रही है. सूत्रों का कहना है कि अक्षय इस फिल्म के लिए सिर्फ एक हफ्ते की शूटिंग करेंगे. बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ के सीक्वल में रहमान डकैत की पिछली कहानी यानी बैकस्टोरी को दिखाया जाएगा, जिससे ऑडियन्स को उनके किरदार के बारे में दिलचस्प बातें पता चल सकें.
यह भी पढ़ेंःBox Office के नए ‘बाहुबली’ बने Ranveer Singh, तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड; अब टार्गेट पर दंगल!

सोशल मीडिया पर छाया डांस
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का एक छोटा सा डांस सीक्वेंस था, जिसमें वो गाने पर थिरकते नजर आए थे. देखते ही देखते ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और कंटेंट क्रिएटर्स ने इस पर जमकर रील्स बनाईं. हालांकि, फिल्म के पहले पार्ट में रणवीर सिंह का किरदार उन्हें मार देता है, लेकिन फैंस की भारी डिमांड और अक्षय खन्ना के कैरेक्टर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स उन्हें सीक्वल में वापस लाने का फैसला लिया है.

बॉक्स ऑफिस पर कब्जा
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म में आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं. फिल्म ने दुनिया भर में करीब 1,296 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यानी कमाई के मामले में रणवीर की धुरंधर ने ‘RRR’, ‘KGF: चैप्टर 2’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ दिया है.

खास होगा सीक्वल
‘धुरंधर’ के सीक्वल में रणवीर सिंह के किरदार की पुरानी लाइफ और अक्षय खन्ना के कैरेक्टर की मौत के बाद के हालातों को दिखाया जाएगा. साथ ही, फिल्म के क्लाइमैक्स में रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल के बीच एक जबरदस्त फाइट का हिंट भी दिया गया था. सीक्वल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ‘धुरंधर 2’ बॉक्स ऑफिस पर पैन इंडिया स्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से टकराने वाली है. जल्द ता चल जाएगा कि, बॉक्स ऑफिस का किंग रणवीर सिंह बनेंगे या फिर यश. वैसे धुरंधर का क्रेज देखकर लग रहा है कि रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ के सीक्वल से फिर कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
यह भी पढ़ेंः Reel और Real का फर्क! क्या Netflix की Haq ने दिखाई शाह बानो की असली कहानी? जान लें कड़वी सच्चाई
