Netanyahu Trump Assassination Claim : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात का दावा किया है कि ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश कर रही है जिसके लिए उन्होंने दो बार हमला भी किया है.
Netanyahu Trump Assassination Claim : इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. लगातार दोनों देश एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा दावा कर दिया है. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश कर रही है जिसके लिए उन्होंने दो बार हमला भी किया है. इस बयान के बाद से तनाव और भी ज्यादा बढ़ता दिख रहा है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा
मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान की सरकार ट्रंप को मारना चाहती है. उनके लिए ट्रंप सबसे बड़े दुश्मन हैं. वो एक मजबूत और शानदार नेता हैं. नेतन्याहू की मानें तो अमेरिका और ईराने के बीच कभी भी नर्म समझौते नहीं किए गए हैं बल्कि उनके परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर सीधा हमला किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि कासिम सुलेमानी को मारा गया और स्पष्ट कर दिया कि ईरान को न्यूक्लियर हथियार बनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.
यह भी पढ़ें: Ax-04 Mission Launch : 19 जून को अंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार शुभांशु, जानें पहले क्यों टाला गया मिशन
नेतन्याहू ने किया ये बड़ा खुलासा
इस कड़ी में पीएम नेतन्याहू ने ये भी खुलासा किया है कि उनके घर पर भी एक मिसाइल दागी गई थी, जिससे वो खुद भी ईरान के टारगेट पर थे. वहीं, इस दौरान उन्होंने खुद को ट्रंप का जूनियर पार्टनर बताया ह और कहा है कि ईरान की परमाणु ताकत को रोकने के लिए हम एकजुट हैं. उन्होंने ये भी बताया कि देश पर परमाणु खतरे का खतरा मंडरा रहा है. ईरान के पास जल्दी ही परमाणु बम और 10,000 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों की क्षमता हो सकती थी. उन्होंने आगे कहा कि ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जिसे ऑपरेशन राइजिंग लायन के नाम से जाना जा रहा है वो इतिहास की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाइयों में से एक है. ऐसे में हम केवल अपनी सुरक्षा नहीं कर रहे बल्कि दुनिया को एक परमाणु खतरे से बचा रहे हैं.
ईरान को दी चेतावनी
नेतन्याहू की ओर से किए गए इस दावे के बाद से ईरान ने एक बार फिर से बड़े पैमाने पर बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया है. हालांकि, इजरायल की ओर से इन मिसाइलों को रोक दिया है. इस कड़ी में नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरे को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले पर ईरान ने किया पलटवार, दागीं 100 से अधिक मिसाइलें; कई जगह जोरदार धमाके