Ax-04 Mission Launch Date : अंतरिक्ष को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें NASA ने बताया कि वह अपने स्पेस सेंटर से Ax-04 मिशन की लॉन्चिंग कब करने वाला है.
Ax-04 Mission Launch Date : अंतरिक्ष को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें NASA ने बताया कि वह अपने स्पेस सेंटर से Ax-04 मिशन की लॉन्चिंग कब करने वाला है. इस दौरान बैठक में इस बात की पुष्टि कर दी है कि फाल्कन 9 रॉकेट में हुई लिक्विड ऑक्सीजन लीक की परेशानी को ठीक कर दिया गया है और इसके अलावा नासा ने Ax-04 मिशन को लॉन्च करने के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है और यह लॉन्चिंग 19 जून, 2025 की जाएगी. अब इस मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को 19 जून को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.इस कड़ी में भारत की ओर से शुभांशु इसमें हिस्सा लेंगे और भारत की ओर से डिजाइन की हुई 7 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे.
क्यों टला था मिशन ?
यहां आपको बता दें कि यह मिशन पहले ही लॉन्च होने वाला था. लेकिन Falcon 9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज की समस्या देखने को मिली थी, जिसके बाद मिशन को पोस्टपोन कर दिया गया था. लेकिन अब इस मिशन की तारीख आ गई है. ISRO ने साफ कर दिया है कि शुभांशु शुक्ला 19 जून को अंतरिक्ष में जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Boeing 787 शानदार क्षमताओं से लेस, अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश हुआ उसमें हैं कई सुविधाएं
गौरतलब है कि यह मिशन भारत के लिए भी बेहद खास होने वाला है. इस मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला NASA के साथ संयुक्त रिसर्च में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही वो भारत की ओर से डिजाइन किए गए 7 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे.
कई बार टल चुका है मिशन
आपको बता दें कि ये मिशन इस बार ही नहीं बल्कि इसके पहले भी कई बार टाला गया है. इसके पहले मई 2025 में खराब मौसम और जून में लिक्विड ऑक्सीजन लीक की वजह से इस मिशन को टाला गया था. लेकिन अब टीम का कहना है कि इससे जुड़ी सारी समस्याओं को दूर कर दिया गया है.
यह भी पढें: इजरायल के हमले पर ईरान ने किया पलटवार, दागीं 100 से अधिक मिसाइलें; कई जगह जोरदार धमाके
