Ethiopia News : पीएम मोदी इथियोपिया दौरे पहुंचे हैं और यहां पर अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने गले लगाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने इथियोपिया की पारंपरिक कॉफी के बारे में बताया.
Ethiopia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जॉर्डन का दौरा करने के बाद इथियोपिया पहुंच गए हैं. राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी तीन देशों के दौरे के दूसरे पर पड़ाव पर इथियोपिया पहुंचे हैं और यहां पर दोनों नेताओं ने औपचारिक रूप से एक-दूसरे से बातचीत की. इसी बीच पीएम अली ने पीएम मोदी को पारंपरिक कॉफी पिलाई और उसके बाद अली खुद कार चलाकर उन्हें होटल लेकर गए. इसके अलावा इथियोपिया के प्रधानमंत्री ने मोदी को रास्ते में एक साइंस म्यूजियम दिखाया और होटल पहुंचने पर उनका दिल खोलकर भारतीय मूल के लोगों ने स्वागत किया.
इथियोपियो की कॉफी के बारे में बताया
पीएम अली ने अनौपचारिक बातचीत के दौरान अपने भारतीय समकक्ष को इथियोपियाई कॉफी की अलग-अलग किस्मों के बारे में बताया. इस अवसर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया और लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी और रंगीन स्वागत किया गया. उन्होंने आगे कहा कि इथियोपिया ग्लोबल साउथ में भारत का एक प्रमुख पार्टनर है और BRICS का भी सदस्य है. पीएम मोदी अपने समकक्ष के साथ भारत-इथियोपिया द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. बता दें कि भारत के रवाना होने से पहले विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया था और इसमें कहा गया कि ग्लोबल साउथ में पार्टनर के तौर पर यह यात्रा दोनों देशों की दोस्ती और द्विपक्षीय सहयोग के करीबी संबंधों को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि होगी.
प्रधानमंत्री मोदी का पोस्ट
इस यात्रा की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि अदीस अबाबा एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के बाद प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली मुझे शहर के साइंस म्यूजियम ले गए. यह म्यूजियम साइंस और इनोवेशन के अलग-अलग पहलुओं को दिखाता है और यह भी दिखाता है कि इथियोपिया की तरक्की के लिए इनका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
मोदी करेंगे जॉइंट सेशन को संबोधित
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि इथियोपिया की पहली यात्रा में पीएम मोदी संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे और लोकतंत्र की जननी के तौर पर भारत की यात्रा और भारत-इथियोपिया साझेदारी ग्लोबल साउथ के लिए क्या महत्व रखती है. वह दो दिन की यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे. अदीस अबाबा अफ्रीका संघ का मुख्यालय भी है. इससे पहले पीएम मोदी जॉर्डन दौरे पर पहुंचे थे और यहां पर भारत-जॉर्डन के बीच संस्कृति, रिन्यूएबल एनर्जी, वॉटर मैनेजमेंट, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और पेट्रा और एलोरा के बीच ट्विनिंग अरेंजमेंट के क्षेत्रों में MoU पर भी साइन किए गए. इस समझौते का मकसद दोनों देशों के बीच में संबंध को मजबूत करना शामिल है.
यह भी पढ़ें- अमेरिका में टेरर अलर्ट! नए साल पर बम ब्लास्ट करने की योजना बना रहे 4 संदिग्ध गिरफ्तार
