Home Top News अमेरिका में टेरर अलर्ट! नए साल पर बम ब्लास्ट करने की योजना बना रहे 4 संदिग्ध गिरफ्तार

अमेरिका में टेरर अलर्ट! नए साल पर बम ब्लास्ट करने की योजना बना रहे 4 संदिग्ध गिरफ्तार

by Live Times
0 comment
America Terror Alert

America Terror Alert: एफबीआई ने सरकार-विरोधी समूह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो नए साल से पहले अमेरिका को दहलाने की साजिश कर रहे थे.

16 December, 2025

America Terror Alert: अमेरिकी खूफिया एजेंसी एफबीआई ने सोमवार को खुलासा किया कि उन्होंने एक चरमपंथी सरकार-विरोधी समूह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो नए साल से पहले अमेरिका को दहलाने की साजिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया में नए साल की पूर्व संध्या पर कई जगहों पर बमबारी करने की साजिश को नाकाम कर दिया. सहायक अमेरिकी अटॉर्नी बिल एस्सेली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चारों संदिग्धों को शुक्रवार को लॉस एंजिल्स के पूर्व में मोजावे रेगिस्तान में गिरफ्तार किया गया, जब वे अपनी योजना के तहत रिहर्सल कर रहे थे.

रेगिस्तान में बना रहे थे योजना

अधिकारियों ने पत्रकारों को संदिग्धों का सर्विलांस एरियल फुटेज दिखाया, जिसमें वे रेगिस्तान में एक बड़ी काली चीज़ को एक टेबल पर ले जा रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि वे संदिग्धों के एक काम करने वाला विस्फोटक उपकरण बनाने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब रहे. कि वे सभी लॉस एंजिल्स इलाके के हैं. अधिकारियों ने मकसद के बारे में नहीं बताया, लेकिन कहा कि वे टर्टल आइलैंड लिबरेशन फ्रंट नामक एक फिलिस्तीन समर्थक समूह की एक शाखा के सदस्य हैं. आपराधिक शिकायत के अनुसार, यह समूह “मज़दूर वर्ग से उठने और पूंजीवाद के खिलाफ लड़ने” के लिए काम करता है.

‘ऑपरेशन मिडनाइट सन’ नाकाम

अधिकारियों और आपराधिक शिकायत के अनुसार, योजना में जटिल पाइप बमों से भरे बैकपैक लगाना शामिल था, जिन्हें नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात को पांच जगहों पर एक साथ विस्फोट करने के लिए सेट किया गया था. जांच के अनुसार, नए साल की पूर्व संध्या को बम फोड़ने की साजिश थी, जिसमें कहा गया था कि “इस समय आतिशबाजी हो रही होगी, इसलिए विस्फोटों पर ध्यान जाने की संभावना कम होगी.” आठ पेज के हाथ से लिखे टेरर प्लान भी सामने आया है जिसका टाइटल “ऑपरेशन मिडनाइट सन” है, उसमें कहा गया कि और भी जगहें जोड़ी जा सकती हैं. शिकायत के अनुसार, दो अलग-अलग कंपनियों की प्रॉपर्टी पर बम फोड़ने की साजिश थी, जो इंटरस्टेट और विदेशी व्यापार को प्रभावित करने वाली एक्टिविटी से जुड़ी थीं.

सबूतों में दिखा बम बनाने का सामान

क्रिमिनल शिकायत के अनुसार, कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स में शामिल तस्वीरों में एक रेगिस्तानी कैंपसाइट दिखाई दे रही है, जिसमें टेबल पर बम बनाने का सामान बिखरा हुआ था. शिकायत में कहा गया है कि संदिग्ध “सभी कैंपसाइट पर बम बनाने के कॉम्पोनेंट लाए थे, जिसमें अलग-अलग साइज के PVC पाइप, संदिग्ध पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, चारकोल पाउडर, सल्फर पाउडर और फ्यूज के तौर पर इस्तेमाल होने वाला मटीरियल शामिल था.” अधिकारियों ने कहा कि प्लान में बम बनाने और ग्रुप तक पहुंचने वाले सबूतों को पीछे न छोड़ने के निर्देश शामिल थे. संदिग्धों ने हाल ही में प्रीकर्सर केमिकल और दूसरी चीजें खरीदी थीं.

यह भी पढ़ें-ट्रंप के दबाव में यूक्रेन को समर्थन करेगा EU? दोनों पक्षों ने उठाई मांग; रूस के जवाब का इंतजार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?