PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑनररी ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित करने की घोषणा की.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा ऐतिहासिक रहा. इस दौरान उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पर्साद बिसेसर और उनकी पूरी कैबिनेट ने पीएम मोदी का अभूतपूर्व स्वागत किया. हवाई अड्डे पर 38 मंत्रियों और चार सांसदों ने उनकी अगवानी की. यह स्वागत दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक बना. पीएम मोदी का यह पहला आधिकारिक दौरा था, हालांकि 22 साल पहले वह त्रिनिदाद आ चुके हैं. उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
“आपका दौरा हमारे लिए गर्व की बात”
त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑनररी ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित करने की घोषणा की. यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व, भारत-त्रिनिदाद संबंधों को मजबूत करने और प्रवासी भारतीय समुदाय के प्रति उनके योगदान के लिए दिया गया. इस अवसर पर त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री ने कहा, “आपका दौरा हमारे लिए गर्व की बात है.” यह कथन दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है.
पीएम मोदी ने 140 करोड़ लोगों के लिए समर्पित किया सम्मान
पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए समर्पित किया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारत और त्रिनिदाद के बीच साझा मूल्यों और दोस्ती का प्रतीक है. उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय की प्रशंसा की, जो त्रिनिदाद में लगभग 40 प्रतिशत आबादी का हिस्सा है. यह समुदाय दोनों देशों के बीच सेतु का काम करता है. पीएम ने कहा कि भारत और त्रिनिदाद के रिश्ते केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि दिल से दिल तक जुड़े हैं.
कई क्षेत्रों में हुए समझौते
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने त्रिनिदाद की संसद को भी संबोधित किया. उन्होंने भारत के विकास मॉडल, डिजिटल क्रांति और वैश्विक चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की. उनके भाषण को व्यापक सराहना मिली. त्रिनिदाद के नेताओं ने भारत की आर्थिक प्रगति और वैश्विक मंच पर बढ़ती भूमिका की प्रशंसा की. दोनों देशों ने व्यापार, ऊर्जा, और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.
सोशल मीडिया पर भी इस दौरे की खूब चर्चा हुई. कई यूजर्स ने लिखा कि पीएम मोदी का सम्मान भारत के लिए गर्व का क्षण है. एक यूजर ने लिखा, “जब राष्ट्र का नेता विश्वमंच पर सम्मान पाता है, तो हर भारतवासी का मस्तक गर्व से ऊँचा होता है.” यह दौरा भारत की वैश्विक कूटनीति और प्रभाव को दर्शाता है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने त्रिनिदाद में प्रवासी भारतीयों के साथ भी मुलाकात की. उन्होंने भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए उनकी सराहना की. यह दौरा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पीएम मोदी ने त्रिनिदाद के नेतृत्व को भारत यात्रा का निमंत्रण भी दिया.
ये भी पढ़ें..PM मोदी ने किया घाना की संसद को संबोधित, भारत की तारीफ के साथ किन मुद्दों का किया जिक्र?