One Big Beautiful Bill: विधेयक में टिप्स, ओवरटाइम और ऑटो लोन ब्याज पर कर खत्म करने जैसे ट्रम्प के चुनावी वादे शामिल हैं. हालांकि, सामाजिक सुरक्षा आय पर कर खत्म करने का वादा पूरा नहीं हुआ.
One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दूसरी पारी का सबसे महत्वपूर्ण विधेयक ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को अमेरिकी संसद ने अंतिम मंजूरी दे दी है. यह विधेयक गुरुवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में 218-214 के मत से पारित हुआ, जबकि सीनेट में इसे 51-50 के मत से मंजूरी मिली थी, जिसमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डाला. ट्रम्प ने इसे 4 जुलाई की समय सीमा से पहले अपने डेस्क पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, और अब वे शुक्रवार को इसे हस्ताक्षर कर कानून बनाएंगे.
विधेयक कई कारणों से सुर्खियों में
यह विधेयक कई कारणों से सुर्खियों में है. इसमें 2017 के ट्रम्प टैक्स कट्स को स्थायी करने, सीमा सुरक्षा और रक्षा के लिए खर्च बढ़ाने, और मेडिकेड व खाद्य सहायता जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में कटौती शामिल है. कांग्रेशनल बजट ऑफिस के अनुसार, यह बिल अगले दशक में संघीय घाटे में 3.3 ट्रिलियन डॉलर जोड़ेगा और 11.8 मिलियन अमेरिकियों को स्वास्थ्य बीमा से वंचित कर सकता है. यह अनुमान व्हाइट हाउस और रिपब्लिकन द्वारा विवादित है.
विधेयक में किन बातों का रखा गया ध्यान?
विधेयक में टिप्स, ओवरटाइम और ऑटो लोन ब्याज पर कर खत्म करने जैसे ट्रम्प के चुनावी वादे शामिल हैं. हालांकि, सामाजिक सुरक्षा आय पर कर खत्म करने का वादा पूरा नहीं हुआ, लेकिन 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 2025-28 तक 4,000 डॉलर की अतिरिक्त कटौती दी गई है. सीनेट ने 75,000 डॉलर से कम कमाने वालों के लिए 6,000 डॉलर की कटौती को मंजूरी दी. इसके अलावा, स्वच्छ ऊर्जा टैक्स क्रेडिट्स को चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाएगा, जिसका टेस्ला जैसी कंपनियों पर असर पड़ सकता है.
बिल को लेकर रिपब्लिकन पार्टी में भी तकरार
इस बिल ने रिपब्लिकन पार्टी में भी विवाद खड़ा किया. सीनेट में इसे पारित करने के लिए 24 घंटे से अधिक की बहस और ‘वोट-अ-रामा’ सत्र चला, जिसमें 45 से अधिक संशोधनों पर वोटिंग हुई. हाउस में, दो रिपब्लिकन सांसदों, थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक, ने इसके खिलाफ वोट दिया, इसे घाटे को बढ़ाने वाला बताया. डेमोक्रेट्स ने इसे ‘रिवर्स रॉबिन हुड’ करार दिया, जो गरीबों से लेकर अमीरों को लाभ पहुंचाता है. हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीज ने 8 घंटे 44 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ भाषण देकर इसे रोकने की कोशिश की.
एलन मस्क कर रहे हैं बिल का विरोध
एलन मस्क ने इस बिल का विरोध किया, इसे ‘ऋण गुलामी’ करार देते हुए रिपब्लिकन सांसदों को प्राइमरी में हराने की धमकी दी. ट्रम्प ने जवाब में मस्क की सब्सिडी पर सवाल उठाए. यह विधेयक ट्रम्प की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति को मजबूत करता है, जिसमें सीमा सुरक्षा के लिए 46 बिलियन डॉलर और 701 मील की दीवार शामिल है. यह बिल न केवल आर्थिक नीतियों को प्रभावित करेगा, बल्कि 2026 के मध्यावधि चुनावों में भी बड़ा मुद्दा बनेगा.
ये भी पढ़ें..त्रिनिदाद में PM मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान, दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर हुई बातचीत