Nepal Election: नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने बुधवार को कहा कि उनकी अंतरिम सरकार 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
Nepal Election: नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने बुधवार को कहा कि उनकी अंतरिम सरकार 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने भक्तपुर के मध्यपुर थिमी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम संविधान के अनुरूप जेन जेड के वैध मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हैं. सरकार ऐसा माहौल बनाएगी जहां नेपाली बिना किसी डर के मतदान कर सकें, लोकतंत्र को मजबूत कर सकें, समृद्धि को आगे बढ़ा सकें और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा कर सकें. उनकी टिप्पणी पिछले महीने कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद पहली बार प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के एक दिन बाद आई है. पीएम ने दलों के साथ आम चुनावों की तैयारियों और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की. बलुवाटर में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई बैठक में भंग प्रतिनिधि सभा के कई राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया.
चुनाव को लेकर पांच घंटे तक चली बैठक
73 वर्षीय कार्की पिछले महीने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं. भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं के नेतृत्व वाले ‘जेन जेड’ विरोध प्रदर्शन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद से हटा दिया गया था. संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल ने कहा कि मंगलवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत ने आगामी आम चुनावों के लिए अनुकूल माहौल बनाया है. पांच घंटे की बैठक के दौरान राजनीतिक नेताओं ने सरकार से चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया. कार्की ने निर्धारित समय पर चुनाव कराने के सरकार के रुख को दोहराया. खरेल ने मंगलवार देर रात संवाददाताओं से कहा कि राजनीतिक दलों के साथ यह बहुत सकारात्मक चर्चा थी. उनमें से ज्यादातर चुनाव के प्रति सकारात्मक थे, जिससे सरकार को गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिला.
5 मार्च को होंगे चुनाव
सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और कैबिनेट सदस्यों ने चुनाव के लिए माहौल बनाने में मदद करने के लिए पूरी ज़िम्मेदारी के साथ खुद को प्रस्तुत किया. चुनाव कराने, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और आगामी चुनावों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने पर यह एक गंभीर और गहन चर्चा थी. राजनीतिक दलों को चुनाव के लिए सरकार की तैयारियों से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगा. नेपाल के शीर्ष निर्वाचन निकाय ने प्रतिनिधि सभा के चुनाव की तारीख 5 मार्च, 2026 पहले ही घोषित कर दी है. सरकारी पक्ष से उपस्थित लोगों में प्रधानमंत्री कार्की, वित्त मंत्री रामेश्वर खनल, ऊर्जा मंत्री कुलमन घीसिंग, गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल, कृषि मंत्री मदन परियार और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल शामिल थे, जबकि नेपाली कांग्रेस से गगन कुमार थापा और प्रकाश शरण महत; सीपीएन यूएमएल से शंकर पोखरेल और प्रदीप ग्यावली; सीपीएन (माओवादी सेंटर) से वर्षा मान पुन और पम्फा भुसाल; राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी से स्वर्णिम वागले और शोभिता गौतम शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः अशोक गहलोत का बड़ा बयान- गठबंधन में गरमाहट नहीं, समझदारी है, कहा- सुलझा लिए जाएंगे सभी मुद्दे
