Axiom-4 Mission: काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज यानी 25 जून को भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपनी Axiom-4 मिशन के लिए उड़ान भर ली है.
Axiom-4 Mission: कई बार टलने के बाद से आज यानी 25 जून को इंतजार खत्म हो गया है. भारत की ओर से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपनी Axiom-4 मिशन के लिए उड़ान भर ली है. उन्होंने आज नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी है. यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का यूज करेगा. इसे लेकर स्पेसएक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सभी सिस्टम आज के एक्सिओम-4 मिशन के लिए तैयार हैं और मौसम भी 90 फीसदी अनुकूल है.
लॉन्चिंग से जुड़ी ये डिटेल है जरूरी
वहीं, Axiom-4 मिशन का लॉन्च NASA के केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से होगा. ये मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए उड़ान भरेगा. इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री सवार होंगे जिसमें भारत की ओर से शुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं. नया ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक लेकर जाएगा. लॉन्च का समय भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:01 बजे तय किया गया है.
यह भी पढ़ें:आपातकाल के 50 साल पूरे होने में PM ने किया पोस्ट, बताया अनुभव; युवाओं से जागरूकता की अपील
कौन-कौन मिशन में है शामिल?
आपको बता दें कि इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री हिस्सा ले रहे हैं. इसमें ISRO के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मिशन के पायलट होंगे. मिशन की कमान पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन संभालेंगी. इसके अलावा यूरोपियन स्पेस एजेंसी के प्रोजेक्ट अंतरिक्ष यात्री स्लावोश उजनांस्की-विस्निएव्स्की (पोलैंड) और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपु मिशन विशेषज्ञ के तौर पर यात्रा करेंगे.
क्यों खास है AXIOM-4 मिशन ?
AXIOM-4 का ये Mission निजी अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में एक नया और खास कदम है. इस मिशन के तहत NASA, AXIOM स्पेस और स्पेसएक्स एक साथ आए हैं और इस यात्रा को पूरा करने वाले हैं. शुभांशु शुक्ला जैसे अंतरिक्ष यात्री का इस मिशन में होना भारत के लिए गर्व की बात है और ये अंतरिक्ष यात्रा में के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज पहुंच सकता है मॉनसून, गर्मी से परेशान हुए लोग; मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी