Home International कीव में दिखा रूसी ड्रोन और मिसाइलों का कहर! 14 लोगों की मौत; 40 से अधिक घायल

कीव में दिखा रूसी ड्रोन और मिसाइलों का कहर! 14 लोगों की मौत; 40 से अधिक घायल

by Sachin Kumar
0 comment
Russian drone missile attack Kyiv 14 killed 40 Injured

Russia-Ukraine War : बीते कुछ हफ्तों में रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से भारी हमले किए हैं. इसी बीच रूस की तरफ किया गया सोमवार को हमला इतना घातक था कि 14 लोगों की मौत हो गई.

Russia-Ukraine War : रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला किया है. इस हमले में कीव में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 44 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको (Timur Tkachenko) ने कहा कि इस मामले में अभी तक 14 लोग मारे गए हैं, जिसमें एक बहुमंजिला इमारत बुरी तरह खोखली हो गई है और दर्जनों अपार्टमेंट बुरी तरह नष्ट हो गए हैं. फिलहाल घटना स्थल पर बचावकर्मियों को भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि रूस की तरफ से यह हमला कीव पर बड़े पैमाने पर किया गया है.

एक आवासीय क्षेत्र 30 फ्लैट तबाह

रूस की तरफ से ये हमला उस वक्त हुआ जब दुनिया भर के बड़े नेता कनाडा में जी-7 सम्मेलन में मिलने जा रहे हैं. साथ ही इस सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के भाग लेने की भी उम्मीद है. शिखर सम्मेलन मंगलवार तक चलेगा. वहीं, यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने घटनास्थल पर मीडिया बंधुओं को बताया कि हमले में छर्रे लगने से एक अमेरिकी नागरिक की भी मौत हो गई है. मंगलवार की रात भर कई घंटों तक विस्फोटों की आवाज सुनी जा सकती है. क्लिमेंको ने आगे कहा कि एक अवासीय ब्लॉक में तीस अपार्टमेंट पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. आपको बताते चलें कि शहर के स्वियातोशिन्स्की और सोलोमियान्स्की जिले में सबसे ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

क्या विश्व नेताओं से मिलेंगे जेलेंस्की?

वहीं, कीव के मेयर विटाली क्लिटस्को ने कहा कि यूक्रेनी वायु रक्षा की तरफ से गिराए गए ड्रोन से गिरे मलबे में कीव के दो अन्य जिलों में आग लग गई. बता दें कि जी-7 की अध्यक्षता संभालने वाले कनाडा ने यूक्रेन को आमंत्रण भेजा है और यहां पर जेलेंस्की की शिखर सम्मेलन में विश्व के नेताओं से मुलाकात करेंगे. जेलेंस्की मंगलवार को कनाडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले थे, लेकिन पश्चिम एशिया में तनाव की वजह से डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार रात के बजाय सोमवार रात को अप्रत्याशित रूप से वाशिंगटन लौटेंगे. रूस ने हाल के कुछ सप्ताह में यूक्रेन पर भारी संख्या में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा एजेंसी द्वारा रूसी क्षेत्र के अंदर हवाई अड्डों पर युद्धक विमानों को निशाना बनाकर किए गए दुस्साहसिक अभियान के बाद मास्को ने हमले बढ़ा दिए हैं.

यह भी पढ़ें- G7 Summit : इजरायल-ईरान जंग पर G7 नेताओं का बड़ा बयान, खुलकर किया इजरायल का सपोर्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00