G7 Summit Updates : G7 देशों की बैठक में इजराइल को जमकर समर्थन दिया गया है और ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, नेताओं के बयान में वहां पर शांति बनाए रखने की अपील की है.
G7 Summit Updates : G7 देशों की बैठक में इजराइल को जमकर समर्थन दिया गया है और ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस कड़ी में ग्रुप का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इजरायल को समर्थन देने के साथ ईरान को एशिया में अस्थिरता का सबसे बड़ी वजह बताई है. हालांकि, इस बयान में उन्होंने शांति और स्थिरता की भी अपील की है.
जंग पर बड़ा बयान
वहीं, इस कड़ी में कनाडा में आयोजित शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले जी7 नेताओं ने खुलकर इजरायल को अपना समर्थन दिया है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि ईरान किसी भी कीमत पर न्यूक्लियर बम नहीं रख सकता. साथ ही जी7 ने ईरान को नसीहत देते हुए तनाव कम करने की अपील की है. जी7 नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि इजरायल को खुद की रक्षा करने का पूरा हक है, लेकिन ईरान किसी भी कीमत पर परमाणु हथियार नहीं रख सकता.
कब से शुरू हुई जंग?
13 जून को इजरायल ने ईरान के राजधानी तेहरान पर हमला कर दिया है. ये हमला ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर किया गया है. इस हमले के बाद से इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमले की पुष्टि की है. इजरायल के रक्षा अधिकारी ने दावा करते हुए कहा है कि इस हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और एक प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक की भी मौत हो गई है. हमले के बाद से ईरान ने कहा कि इजरायल और अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: बीते 6 महीनों में देश के सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीरें, नम आंखें और बेबस चेहरों से अपनों…
इजरायल का दावा
दूसरी ओर, इजरायल ने दावा किया कि शुक्रवार (12 जून, 2025) से अब तक ईरान के जवाबी हमलों में उसके देश में 14 लोगों की मौत हुई है और 390 लोग घायल हुए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनका देश ईरान पर सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा. उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों को इजरायल और उसके सहयोगियों के लिए खतरा बताते हुए कहा, “हम अपने दो बड़े मकसद को पूरा करने के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे.
यह भी पढ़ें: Israel Attack On Iran: ईरान ने इजराइल और अमेरिका को दी चेतावनी, प्रभावित हो रही हैं कई उड़ाने