Amit Shah On Operation Sindoor : आज गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मारे गए आतंकियों के बारे में भी जानकारी दी है.
Amit Shah On Operation Sindoor : लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह चर्चा कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हर किसी के मन में अब भी गुस्सा देखा जा रहा है. विपक्ष इस दौरान लगातार सवाल खड़ा कर रहा है. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने इस ऑपरेशन से जुड़े कई पहलुओं पर बात की है. इस दौरान उन्होंने मारे गए आतंकियों के बारे में भी जानकारी दी है.
क्या बोले अमित शाह?
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों को लेकर कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो हत्या हुई है, धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया, बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और जो मारे गए हैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकवादियों को मार गिराया है.
पहचान के बाद किया गया ढेर
इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों को लेकर अमित शाह ने कहा कि कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी- सुलेमान, अफगान और जिबरान को मार गिराया गया है. जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. इन आतंकवादियों के शव को श्रीनगर लेकर आया गया है. इसके बाद से हमारी एजेंसियों की ओर से हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की. पहलगाम में धर्म पूछकर मारने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर लिया गया है. इसके लिए 4 लोगों से आतंकियों की पहचान की, जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया. उनके पास से बरामद हुए कारतूसों से इस बात की पुष्टि होती है कि इन्हीं लोगों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला किया था.

यह भी पढ़ें: आज फिर संसद में Operation Sindoor का बजेगा डंका, पीएम मोदी और शाह लेंगे चर्चा में हिस्सा
विपक्ष पर बरसे शाह
इस चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो इससे खुश नहीं हैं. उन्होंने इसे लेकर आगे कहा कि कल कांग्रेस हमसे पूछ रही थी कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है? बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं. इसे लेकर मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे. वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?
ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि 30 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर को 7 मई को शुरू किया गया था और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था. हालांकि, इस समय किसी भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सुरक्षाबलों ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है.
यह भी पढ़ें: Pak पर फिर बरसे संयुक्त राष्ट्र भारत के प्रतिनिधि पी हरीश, कहा- आतंक और कट्टरता में डूबा मुल्क
