Home Top News ट्रंप से मीटिंग करने से पहले जेलेंस्की ने की सहयोगियों से बातचीत, पुतिन को लेकर कही ये बात

ट्रंप से मीटिंग करने से पहले जेलेंस्की ने की सहयोगियों से बातचीत, पुतिन को लेकर कही ये बात

by Sachin Kumar
0 comment

Russo-Ukrainian War : जेलेंस्की और ट्रंप की आज मुलाकात होने वाली है और उससे पहले यूक्रेन राष्ट्रपति ने NATO के साथ यूरोपियन कंट्री के राष्ट्राध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

Russo-Ukrainian War : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चार साल पूरे होने जा रहे हैं और उससे पहले वाशिंगटन की तरफ से दिए गए शांति प्रस्ताव पर लगातार चर्चा हो रही है. इसी मुद्दे को लेकर यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने हैलिफैक्स में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और उसमें लिखा कि मैं यूक्रेन के दोस्तों मार्क रूट और जोनाथन पॉवेल के समर्थन का आभारी हूं.

रूस के खिलाफ किया कड़ा रुख अपनाने का आह्वान

वोलोडिमीर जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन के दोस्तों से बातचीत में कहा कि व्लादिमीर पुतिन को युद्ध के असली और सही अंत से हेरफेर करने और बचने से रोकने के लिए फ्रंट और डिप्लोमेसी दोनों जगह मजबूत रुख की जरूरत है. दुनिया के पास सुरक्षा और शांति की गारंटी की पर्याप्त ताकत होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारी बातचीत के दौरान हमने डिप्लोमैटिक ट्रैक पर अपनी मौजूदा प्रोग्रेस पर चर्चा की. हमने मिलकर सबसे जरूरी प्राथमिकताओं पर भी बात की और यूक्रेन किसी भी देश से मिले समर्थन की कद्र करता है. साथ ही कल हम राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक करने के बाद हम अपनी चर्चा जारी रखेंगे.

ट्रंप की बैठक के बाद चर्चा जारी रखेंगे

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि बातचीत के दौरान हमने राजनयिक मोर्चे पर हुई प्रगति पर चर्चा आगे भी जारी रखेंगे. हमने मिलकर बहुत महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर विचार विमर्श किया. साथ ही यूक्रेन सभी प्रकार के समर्थन की सराहना करता है. जेलेंस्की ने मार्क कॉर्नी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, जर्मन के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ़, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन, यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो कोस्टा, यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेन और NATO के जनरल सेक्रेटरी मार्क रुट्टे से बातचीत की.

यह भी पढ़ें- 2025 की वह अंतरराष्ट्रीय घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को किया प्रभावित, भविष्य में दिखेगा असर?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?