Home Top News ‘दो महीने का राशन करो स्टॉक’, भारत के डर से कांप रहा पाक, PoK की जनता को दिए निर्देश

‘दो महीने का राशन करो स्टॉक’, भारत के डर से कांप रहा पाक, PoK की जनता को दिए निर्देश

by Rishi
0 comment
Pahalgam-Terrorist-Attack-

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने भारतीय सेना को जो खुली छूट दी है उससे पाकिस्तान की सांस हलक में अटकी है.

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी और अमित शाह ने पाकिस्तान पर जो एक्शन लेने की चेतावनी दी है उसके बाद से पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के होश उड़े हुए हैं. पाकिस्तानी सेना अलर्ट पर है, किसी भी तरह की गतिविधि पर पाकिस्तान के कान खड़े हो जाते हैं. इस बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए, PoK में रहने वाले लोगों से स्थानीय प्रशासन की तरफ से एक अपील की गई है. जिसमें उनसे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है. भारतीय सेना के डर में पाकिस्तान PoK के लोगों से अपील कर रहा है कि वह दो महीने के राशन को स्टॉक कर लें. इसके साथ ही जरूरी दवाएं भी अपने पास रखें.

पीएम मोदी ने दी भारतीय सेना को खुली छूट

गौर करने वाली बात है कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने भारतीय सेना को जो खुली छूट दी है उससे पाकिस्तान की सांस हलक में अटकी है. पाकिस्तान के लोग डर के साए में जी रहे हैं. उन्हें डर है कि भारतीय सेना किसी भी वक्त हमला कर सकती है. इस बार जिस तरह से पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने चेतावनी दी है उससे साफ है कि आतंक परस्ती की पाकिस्तान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. न्यूज एजेंसी एएफपी ने इस बारे में जानकारी दी कि पीओके के तथातथित पीएम चौधरी अनवरुल हक ने विधानसभा में कहा कि 13 निर्वाचन क्षेत्रों को दो महीने के लिए रसद और दवाओं के भंडारण करने को कहा गया है.

1000 से ज्यादा मदरसों को किया गया 10 दिन के लिए बंद

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री इस बात को लेकर बेहद आश्वस्त हैं कि भारतीय सेना पाकिस्तान पर हमला जरूर करेगी. इसको लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही हैं. इसी खौफ के कारण पाकिस्तान ने 10 दिनों के लिए 1000 से भी ज्यादा मदरसों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही 13 निर्वाचन क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 1 अरब रुपए का आपात कालीन कोष भी बनाया है.

ये भी पढ़ें..शेख हसीना की तरह बेदखल होंगे यूनुस, लंदन से बांग्लादेश पहुंच रही महिला से खतरा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?