2026 Wedding Dates: मकर संक्रांति से शुभ काम शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार शादियां देर से शुरू होंगी. जानें इसका कारण.
17 December, 2025
2026 Wedding Dates: खरमास लगने के बाद विवाह समेत सभी मांगलिक काम रुक जाते हैं. इसके बाद सभी को खरमास खत्म होने का इंतजार रहता है, ताकि वे शादी, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों को कर सकें. इस बार 15 दिसंबर, 2025 को लग गया था और 15 जनवरी, 2026 को खत्म हो जाएगा. मकर संक्रांति के दिन जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास खत्म हो जाता है और मंगल कार्य शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार संक्रांति के बाद शादियां शुरू नहीं होंगी.

कब शुरू होंगी शादियां
साल 2026 में जनवरी में शादी के लिए कोई शुभ तिथि नहीं है. शादी-विवाह 5 फरवरी से शुरू होंगे, क्योंकि शादी के लिए गुरु और शुक्र दोनों का उदय होना जरूरी है. अगर एक भी अस्त होता है तो विवाह जैसे शुभ काम नहीं हो सकते. मंक्रर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, लेकिन शुक्र ग्रह अस्त रहेगा, जो विवाह के लिए अशुभ है. इसलिए साल की पहली शुभ तिथि 5 फरवरी को है, इस दिन से विवाह समेत सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. फरवरी में भी कुछ दिनों में शुक्र अस्त, होलाष्टक और चातुर्मास के कारण शादियां नहीं होंगी.
2026 में शादियों के लिए कौन सी तिथियां हैं शुभ
फरवरी में शादी के लिए 12 शुभ तिथियां हैं- 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 फरवरी
मार्च में विवाह की 8 शुभ तिथियां हैं- 1, 3, 4, 7, 8, 9, 11 और 12 मार्च
अप्रैल में भी विवाह की 8 शुभ तिथियां हैं- 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28 और 29 अप्रैल
मई में विवाह की 8 शुभ तिथियां हैं- 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13 और 14 मई
जून में शादी की 8 शुभ तिथियां है- 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 29 जून
जुलाई में शादी के लिए 4 शुभ तिथियां हैं: 1, 6, 7 और 11 जुलाई
नवंबर में भी 4 शादी की शुभ तिथियां हैं- 21, 24, 25 और 26 नवंबर
दिसंबर में शादी के लिए 7 शुभ तिथियां हैं- 2, 3, 4, 5, 6, 11 और 12 दिसंबर
यह भी पढ़ें- इस दिन से लग रहा खरमास, विवाह-गृहप्रवेश समेत रुक जाएंगे सारे शुभ काम, जानें इसकी वजह
