Israel-Iran Conflict : ईरान के मिसाइल हमलों ने इजरायल को हिलाकर रख दिया है. इसी बीच इजरायली रक्षा मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ईरान हमला जारी रखेगा तो तेहरान जल जाएगा.
Israel-Iran Conflict : इजरायली हमले का ईरान ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और राजधानी तेल अवीव के सात ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी. ईरान की तरफ से यह हमला उस वक्त हुआ जब इजराइल ने तेहरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया था. बताया जा रहा है कि ईरान ने जो हमला किया है शायद इजरायल ने इसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा था. इसी बीच इजरायल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर इजरायल पर मिसाइलों से हमला करना जारी रखता है तो तेहरान जल जाएगा क्योंकि दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ गया है. यह बयान कैट्ज की तरफ से तब आया है जब IDF के चीफ ऑफ स्टाफ इयाल जमीर, मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया और अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के बाद आया है.
कुछ मिसाइलों ने मचाई तबाही
कैट्ज ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ईरानी तानाशाह ईरान के नागरिकों को बंधक बना रहा है और एक ऐसी वास्तविकता बना रहा है जिसमें वे और तेहरान के निवासी भारी कीमत चुकाने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि खामनेई इजरायल पर मिसाइल दागना जारी रखा तो तेहरान जल जाएगा. आपको बताते चलें कि इजरायल ने अब तक अपने हमलों को ईरानी परमाणु और सैन्य प्रतिष्ठानों तक सीमित रखा है और उससे जुड़े अधिकारियों को अपना निशाना बनाया है. रक्षा मंत्री ने दावा किया कि अधिकांश मिसाइलों को हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया गया. लेकिन 25 प्रतिशत को प्रोटोकॉल के तहत नहीं रोका जा सका और यही वजह है कि उन्हें खाली क्षेत्रों में हमला करने की अनुमति मिल सकी. IDF ने कहा कि छोटी संख्या की मिसाइलें हवाई सुरक्षा को भेदकर निकल गईं और हताहत का कारण बनीं.
हमने ईरानी हमलों को नाकाम किया
ईरान की तरफ से किए गए हमलों में तीन इजरायलियों की मौत हो गई है और करीब 70 लोग घायल हो गए हैं. IDF ने कहा कि उसके सभी बेस और एयर बेस साधारण दिनों की तरह काम कर रहे हैं. साथ ही उनकी कार्यक्षमता को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है. IDF ने कहा कि शुक्रवार की रात में ईरान द्वारा दागे गए 100 से ज्यादा ड्रोन के अलावा रात भर मिसाइल दागी है, उसको हमने पूरी तरह असफल कर दिया है. इजरायली सेना ने कहा कि योजनाओं के अनुसार, वायु सेना के लड़ाकू जेट तेहरान में लक्ष्यों पर हमले करना शुरू कर देंगे. IDF ने आगे कहा कि तेहरान में ईरानी वायु सेना की क्षमता को खत्म करने के लिए इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने रात भर तेहरान में दर्जनों लक्ष्यों पर हमला किया, जिसमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल संरचना भी शामिल थी.
यह भी पढ़ें- ईरान ने की 2 जनरलों के मारे जाने की पुष्टि, तो इजराइल को दिया जवाब; तेल अवीव पहुंची मिसाइल