Avika Gor Stylish Suit Design: टीवी सीरियल बालिका वधू की छोटी आनंदी के सूट लुक्स बहुत शानदार हैं. आज आपके लिए उनके खूबसूरत सूटों का कलेक्शन लाए हैं.
14 June, 2025
Avika Gor Stylish Suit Design: टीवी के पॉपुलर सीरियल बालिका वधू की छोटी आनंदी उर्फ अविका गौर अब बड़ी हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. इस बीच हम आपके लिए अविका के खूबसूरत सूट लुक्स लेकर आए हैं. उनके जैसे सुंदर सूट आप भी अपने आउटफिट कलेक्शन में जरूर शामिल करें. ये सलवार सूट हर फंक्शन के लिए परफेक्ट रहेंगे.

डॉर्क पिंक सूट
अविका गौर ने एक रानी पिंक कलर का प्लाजो सेट पहना था. उन्होंने बड़े साइज की चांदबाली, साइड पार्टेड हेयर और लाइट मेकअप के साथ इस लुक को स्टाइल किया.

काफ्तान कुर्ता सेट
अविका गौर की तरह अगर आप भी त्योहार या फंक्शन के दिन कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो, काफ्तान कुर्ता सेट भी पहन सकती हैं. येलो कलर के काफ्तान कुर्ता सेट में अविका काफी प्यारी लग रही हैं.

ब्लैक सूट
ब्लैक कलर का सूट अविका गौर की खूबसूरती को और निखार रहा था. उन्होंने इस डिजाइनर सूट को मैरून कलर के ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पहना था.
यह भी पढ़ेंःहीरोइन जैसी डिजाइनर साड़ियां पहनकर लगेंगी सबसे प्यारी, देखते ही पति भी पूछेंगे-कहां से खरीदी

फ्लोर लेंथ अनारकली
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट भी बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप भी अपने वेडिंग कलेक्शन में अविका गौर की तरह फ्लोर लेंथ अनारकली सूट को जरूर शामिल करें.

प्लाजो सूट
बेबी पिंक कलर का फ्लेयर्ड प्लाजो सूट भी अविका गौर पर खूब खिल रहा है. उन्होंने इस कुर्ता सेट को मैचिंग कलर के नेट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. अविका का ये क्यूट लुक आपका भी दिल जीत लेगा.

पार्टी वियर अनारकली
अविका गौर लाल रंग के एमरॉयड्री अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप भी नई नवेली दुल्हन हैं तो अविका गौर जैसा खूबसूरत अनारकली सूट जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः Akshara Singh का साड़ी कलेक्शन है कमाल, पहनकर आप भी मचा देंगी फंक्शन में धमाल