Israel-Iran Conflict : ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष गंभीर स्थिति में पहुंचता जा रहा है. ईरान ने पलटवार करते हुए किर्यात कंपाउंड पर हमला किया है और इसको इजराइल का पेंटागन भी कहा जाता है.
Israel-Iran Conflict : इजरायल के घातक हमले के बाद ईरान ने भी पलटवार किया है. ईरान ने शनिवार की सुबह मिसाइलों से जमकर हमले किए और इस दौरान इजरायल का डिफेंस सिस्टम पूरी तरह विफल हो गया. इसके अलावा शुक्रवार की रात में भी ईरान ने ड्रोन से भी भारी हमले किए थे. इसी बीच ईरान ने इजरायली हमले में दो और उच्च पदस्थ जनरलों के मारे जाने की पुष्टि की है. ईरान के सरकारी टीवी ने मृतकों की पहचान सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के लिए खुफिया विभाग के डिप्टी जनल घोलमरेजा मेहराबी (Deputy General Gholamreza Mehrabi) और ऑपरेशन के डिप्टी जनरल मेहदी रब्बानी (Deputy General Mehdi Rabbani) के रूप में की है.
150 से ज्यादा मिसाइल दागी
इजरायल ने शुक्रवार को ईरान की राजधानी तेहरान में हमले किए थे जिसमें सशस्त्र बलों के कई उच्च पदस्थ अधिकारी मारे गए, जिनमें सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के अलावा ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख भी शामिल हैं. इसके बाद ही ईरान ने पलटवार करने का एलान कर दिया और शनिवार की तड़के तेल अवीव में विस्फोटों के बाद सायरन बजने लगे. बताया जा रहा है कि ईरान ने इस ऑपरेशन को ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ का नाम दिया है और ईरान के हमलों में इजरायल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, इजरायली अधिकारियों ने कहा कि ईरान अभी तक 150 से ज्यादा मिसाइल दाग चुका है. इसके अलावा दो ईरानी मिसाइलों जमीन पर गिरी मिली.
किर्यात कंपाउंड पर किया हमला
वहीं, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा है कि हमने इजरायल में दर्जनों सैन्य केंद्रों और एयरबेस पर हमला किया है. ईरान शुक्रवार की रात से हमले शुरू कर दिए है और इस दौरान तेल अवीव में कई शहरों को निशाना बनाया गया, जिसकी वजह से दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा ईरान ने किर्यात कंपाउंड पर हमला कर दिया और इसको इजराइल का पेंटागन कहा जाता है. अब आपातकालीन दल इमारतों में जाकर शवों की तलाश कर रहे हैं जिसमें वह दबे हो सकते हैं. दूसरी तरफ ईरान के राजदूत ने UNSC में कहा कि इजरायल के हमलों में अभी तक 78 लोग मारे गए हैं जबकि 320 के करीब लोग घायल भी हुए हैं. राजदूत ने यह भी बताया कि मरने वालों में ज्यादातर आम नागरिक शामिल थे.
यह भी पढ़ें- इजरायल के हमले पर ईरान ने किया पलटवार, दागीं 100 से अधिक मिसाइलें; कई जगह जोरदार धमाके
