मोदी ने कहा कि यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी. कहा कि विशेष रूप से व्यापार,निवेश और अन्य क्षेत्रों में.
Nicosia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को साइप्रस पहुंचे, जहां वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे. गर्मजोशी और राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया. मोदी दो दशकों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि साइप्रस पहुंच गया हूं. हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के विशेष भाव के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस का आभार.
भारत-साइप्रस संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है यात्रा
मोदी ने कहा कि यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में. तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे हैं. मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों और आकांक्षाओं पर आधारित एक विश्वसनीय साझेदारी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि @नरेंद्र मोदी साइप्रस पहुंच गए हैं. एक विशेष भाव के तहत, गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाते हुए, राष्ट्रपति @क्रिस्टोडौलिडेस और विदेश मंत्री @कोम्बोस ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

भारत का करीबी मित्र और महत्वपूर्ण साझेदार है साइप्रस
उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए व्यापक चर्चाएं आगे होंगी. इससे पहले नई दिल्ली में अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने कहा कि साइप्रस भूमध्य सागर क्षेत्र और यूरोपीय संघ में एक करीबी मित्र और महत्वपूर्ण साझेदार है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने और व्यापार, निवेश, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे संबंधों को विस्तारित करने तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती है.
कनाडा और क्रोएशिया भी जाएंगे मोदी
बयान में कहा गया है कि निकोसिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी यहां से कनाडा जाएंगे. जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद मोदी क्रोएशिया जाएंगे और राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविक तथा प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे. मोदी ने कहा कि तीन देशों की उनकी यात्रा सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को उनके दृढ़ समर्थन के लिए साझेदार देशों को धन्यवाद देने का अवसर भी है.
ये भी पढ़ेंः साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया के दौरे पर जा रहे PM मोदी, सामने आया शेड्यूल