Maharashtra News : पुणे में एक पुल ढहने से कई लोगों की जान चली गई और 30-32 लोगों के बहने की खबर सामने आई है. फिलहाल रेस्क्यू टीम वहां पर पहुंच गई है और अब तक तीन लोगों को बचा भी लिया गया है.
Maharashtra News : महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. इंद्रायणी नदी पर बने पुल का आधा हिस्सा ढह गया और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 की बह जाने की आशंका जताई जा रही है. जब यह पुल नदी में गिरा तो उस वक्त कई लोग मौजूद थे और उस दौरान चीख-पुकार मचने लगी. वहीं, पुलिस ने बताया कि रविवार की दोपहर महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बने लोहे के पुल के ढह जाने से कई लोग लापता हैं. पुलिस ने आगे कहा कि फिलहाल के लिए तीन लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि NDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है.
VIDEO | Iron bridge on Indrayani river collapses in Pune district. DCP Vishal Gaikwad (Zone 2, Pimpri Chinchwad) says, "An old iron bridge near the lake and waterfall collapsed between 3:30 and 4:30 PM. As per initial information, two people have lost their lives, and 6–7 others… pic.twitter.com/OhgeehXHWm
— Press Trust of India (@PTI_News) June 15, 2025
नीचे पड़े पत्थर से कई लोगों हुए घायल
दूसरी तरफ तालेगांव दाभाड़े पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इंद्रायणी नदी पर बने लोहे के पुल के ढह जाने से अब तक कई लोगों के बह जाने की आशंका है. आपको बताते चलें कि जब लोहे का पुल गिरा तो नीचे कुछ पत्थर भी थे और उस पर गिरने वाले लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रविवार होने की वजह से वहां पर कई लोग मौजूद भी थे और खड़े होकर तस्वीरें खिंचवा रहे थे. हादसा होने के बाद वहां खड़े स्थानीय निवासियों को हटा दिया गया ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए. बता दें कि कई सारे बच्चे भी छुट्टी मनाने के लिए अपनी फैमिली के साथ इस पुल पर पहुंचे थे.
पहले भी कई बार पुल की शिकायत
बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार पुल की जर्जर स्थिति को लेकर शिकायत प्रशासन के पहुंची थी. लेकिन इस पर कोई काम नहीं करवाया गया और इसके चलते आज बड़ी घटना हो गई. पुल में काफी जंग लगा हुआ था और धीरे-धीरे गल रहा था. इसके साथ ही सावधानी बरतने के लिए कई बार अनाउंसमेंट भी किए जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई काम नहीं करवाया जिसके चलते बड़ी घटना हो गई. मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है और पर्यटकों को बचाने के लिए 20-22 एंबुलेंस भी पहुंच गई है. बता दें कि शाम होने की वजह बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है क्योंकि अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू टीम को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा नदी के बहाव की दिशा में दूसरे गांवों में बचाव कार्य तेज कर दिया गया है इस समय प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश, मैच हो गया विजय रूपाणी का DNA, परिवार को जल्द सौंपा जाएगा शव