MP News : महाराष्ट्र पुणे में इंद्रायणी नदी के ऊपर बने पुल ढहने के बाद मध्य प्रदेश से खबर सामने आई है कि निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया. इस घटना में 6 मजदूर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भर्ती करा दिया गया है.
MP News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह गया और इस घटना में छह मजदूर घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 1 बजे पोहरी हाईवे पर बस स्टैंड और रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई. वहीं, घायलों मजदूरों इलाज के लिए पास में ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर अधिकारी ने कहा कि जिस हिस्से में ओवरब्रिज गिरा है उस वक्त उसके नीचे कोई भी मजदूर काम नहीं कर रहा था जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. बता दें कि जिस पुल का हिस्सा ढह गया है वह करीब 80 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है.
मजदूरों को किया अस्पताल में भर्ती
इस पुल का ठेका मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने शुभम कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को दिया है. कंपनी के निर्माण गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी प्रवीण पांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह पुल का एक हिस्सा तकनीकी खराबी के कारण ढह गया. फिलहाल कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है, लेकिन छह मजदूर घायल हुए जिन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अधिकारी ने आगे कहा कि सीमा से अधिक कंपन की होने की वजह से उसकी संरचना अस्थिर हो गई और फिर उसके कुछ सेकेंड बाद ढह गया.
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी कर दिया गया है और इस मामले में जवाब तलब करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा तकनीकी स्तर पर जांच चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि जांच के आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश, मैच हो गया विजय रूपाणी का DNA, परिवार को जल्द सौंपा जाएगा शव
महाराष्ट्र में नदी पर ढहा पुल
मालूम हो कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को इंद्रायणी नदी पर बने पुल का आधा हिस्सा ढह गया और इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 की बह जाने की आशंका जताई जा रही है. जब यह पुल नदी में गिरा तो उस वक्त कई लोग मौजूद थे और उस दौरान चीख-पुकार मचने लगी. वहीं, पुलिस ने बताया कि रविवार की दोपहर महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बने लोहे के पुल के ढह जाने से कई लोग लापता हैं. पुलिस ने आगे कहा कि फिलहाल के लिए तीन लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि NDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है.
यह भी पढ़ें- पुणे में हुआ बड़ा हादसा! इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा; 6 लोगों की मौत, 32 के बह जाने की आशंका