Home Top News न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने किया 15 अरब डॉलर का मुकदमा दायर, बताई ये खास वजह

न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने किया 15 अरब डॉलर का मुकदमा दायर, बताई ये खास वजह

by Sachin Kumar
0 comment
Trump files USD 15 billion defamation lawsuit against The New York Times

Donald Trump News : राष्ट्रपति ट्रंप एक दूसरे मामले में सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर कर दिया.

Donald Trump News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने सोमवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स और उसके चार जर्निलिस्टों के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. फ्लोरिडा स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर मुकदमे में प्रकाशन के दो पत्रकारों द्वारा लिखे गए और 2024 के चुनाव से पहले प्रकाशित कई लेखों और एक किताब का जिक्र किया है. इस याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण मानहानि करने का न्यूयॉर्क टाइम्स का दशकों पुराना चलन है.

झूठी जानकारी के आधार पर खबर छापी : ट्रंप

मुकदमे में कहा गया है कि प्रतिवादियों ने ऐसे बयानों को लापरवाही और झूठी जानकारी के आधार पर तथ्य में बेपरवाही से अनदेखी करते हुए प्रकाशित किया है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंगलवार की सुबह टिप्पणी के लिए भेजे गए ईमेल का तुरंत जवाब तक नहीं दिया गया. वहीं, मुकदमे के बारे में बताते हुए ट्रुश सोशल पर राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर उनके बारे में झूठ बोलने और बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि यह पत्र कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट पार्टी का एक आभासी मुखपत्र बन गया है. ट्रंप ने अन्य मीडिया संस्थानों को भी आड़े हाथ लिया है, जिसमें मुख्य रूप से द वॉल स्ट्रीट जर्नल और मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक के खिलाफ 10 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर करना शामिल है.

अखबार ने एपस्टीन के साथ बताया संबंध

बताया जा रहा है कि अखबार ने धनी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के साथ उनके संबंधों पर एक प्रकाशित की थी, जिसके बाद ही ये मामला सामने आया है. ट्रंप ने लिखा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं द न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ 15 अरब डॉलर का मुकदमा दायर कर रहा हूं. यह अखबार पूरी तरह से रैडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट का मुखपत्र बन गया है. उनका कमला हैरिस को समर्थन है. उन्होंने आगे कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने मेरे, मेरे परिवार और अमेरिकी फर्स्ट मूवमेंट के खिलाफ दशकों तक झूठ फैलाकर मानहानि की. यह अब पूरी तरह से बंद होना चाहिए, नहीं तो मैं इनके खिलाफ कोर्ट में जाऊंगा. ट्रंप ने अखबार के खिलाफ फ्लोरिडा राज्य में केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- विंडसर कैसल से बिजनेस डील तक, Donald Trump का दूसरा ब्रिटिश स्टेट विज़िट बना चर्चा का विषय

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?