Home Latest News & Updates विंडसर कैसल से बिजनेस डील तक, Donald Trump का दूसरा ब्रिटिश स्टेट विज़िट बना चर्चा का विषय

विंडसर कैसल से बिजनेस डील तक, Donald Trump का दूसरा ब्रिटिश स्टेट विज़िट बना चर्चा का विषय

by Preeti Pal
0 comment
विंडसर कैसल से बिजनेस डील तक, Donald Trump का दूसरा ब्रिटिश स्टेट विज़िट बना चर्चा का विषय

Donald Trump UK state visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रेंप ब्रिटेन दौरे पर हैं. मंगलवार को ब्रिटेन में शाही अंदाज़ में ट्रंप का स्वागत किया गया.

16 September, 2025

Donald Trump UK state visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों ब्रिटेन के स्टेट विज़िट पर हैं. उनके इस दौरे ने राजनीति, बिजनेस और रॉयल्टी का अनोखा संगम पेश किया है. मंगलवार को लंदन पहुंचे ट्रंप का स्वागत ब्रिटेन के शाही अंदाज़ में हुआ. घोड़ों से खींची जाने वाली बग्घियों, मिलिट्री बैंड और 1000 साल पुराने विंडसर कैसल में बड़ी दावत से ये दौरा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा था.

शाही स्वागत

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III ने ट्रंप का विंडसर कैसल में स्वागत किया, जिसके बाद प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने उन्हें चेकर्स (प्रधानमंत्री का ग्रामीण रिट्रीट) पर इनवाइट किया. इस दौरान दोनों देशों के बीच तकनीक, रक्षा और ऊर्जा से जुड़े कई अहम समझौतों पर बातचीत होनी तय है. व्हाइट हाउस के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, ये दौरा यूएस-यूके रिश्तों को और मजबूत करेगा. दोनों देश 250 साल पुरानी विरासत शेयर करते हैं. इस बार खासतौर पर टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़े इनवेस्टमेंट पर फोकस किया जाएगा.

टेक्नोलॉजी और ट्रेड पर डील

ट्रंप और स्टार्मर इस यात्रा के दौरान एक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप पर साइन करेंगे. इसमें न्यूक्लियर एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लाइफ साइंसेज के लिए बड़े इनवेस्टमेंट की अनाउंसमेंट होगी. अमेरिकी डेलीगेशन में एनविडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन भी मौजूद हैं. इसके अलावा, अमेरिका-ब्रिटेन के बीच मई में हुई ट्रेड डील को और एक्सपेंशन देने पर बातचीत होगी. हालांकि, स्टील और फ़ार्मा सेक्टर को लेकर अब भी कन्फ्यूजन है.

राजनीति और विवाद

स्टार्मर सरकार इस दौरे से पहले ही राजनीतिक संकटों से जूझ रही है. वॉशिंगटन में ब्रिटिश राजदूत पीटर मैंडलसन को उनके विवादास्पद रिश्तों के चलते बर्खास्त कर दिया गया था. वहीं, उप-प्रधानमंत्री का इस्तीफा सरकार को और मुश्किल में डाल गया. ऐसे में ट्रंप का समर्थन स्टार्मर के लिए राहत की खबर है. दिलचस्प बात ये है कि ट्रंप ने स्टार्मर को दोस्त बताया है.

यूक्रेन पर असहमति

ट्रंप और स्टार्मर के बीच रिश्ते मज़बूत करने की कोशिशों के बीच मतभेद भी साफ हैं. यूक्रेन वॉर को लेकर ट्रंप का रुख नरम माना जा रहा है. वहीं स्टार्मर खुले तौर पर रूस के खिलाफ अमेरिका से और कड़े कदम उठाने की अपील कर रहे हैं. इसी तरह, गाज़ा संकट को लेकर भी दोनों नेताओं की राय अलग है. स्टार्मर ने संकेत दिया है कि ब्रिटेन जल्द ही फिलिस्तीन को मान्यता देगा, जबकि ट्रंप इस मुद्दे पर संयमित बयानबाज़ी करते दिख रहे हैं. खैर, ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्हें ब्रिटेन ने दूसरी बार स्टेट विज़िट का न्योता दिया है. विंडसर कैसल की चमक-दमक और ब्रिटेन की मेहमाननवाज़ी ने इस दौरे को और यादगार बना दिया है.

यह भी पढ़ेंः Trump Statement : टेक्सास में भारतीय की हत्या पर भड़के ट्रंप, जो बाइडेन पर भी साधा निशाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?